हेलो दोस्तों Hindise में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि Instagram par tag kaise kre
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम लोग आगे बढ़ने से पहले यह जान लेते हैं कि Tag का मतलब क्या होता है और Tag करने के फायदे क्या-क्या हो सकते हैं जिससे आप जब भी किसी भी व्यक्ति को Tag करो तो आपको इसका फायदा पता हो तब जाकर के आप इसे और भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
आज के इस दौर में तो तस्वीर का दीवाना हर कोई व्यक्ति होता है और उस फोटो को हम अपने दोस्तों को दिखाना भी चाहते हैं । तो दोस्तों घबराने की कोई बात नहीं है आज के इस दौर में हम अपना फोटो हर एक दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए दिखा सकते हैं ।
या फिर कभी-कभी होता क्या है कि जब हम अपनी फोटो दोस्तों के साथ में क्लिक करते हैं तो चाहते हैं कि जो भी हमने फोटो क्लिक किया है उसका नोटिफिकेशन हमारे सभी दोस्तों के पास में चला जाए ताकि उसके जो अभी Followers है वह फोटो उनके पास में शो हो और वह हमें कमेंट करके बता सके की फोटो कैसा है ।
तो यह सब Tag के जरिए से होता है जब हम अपने दोस्तों को Tag करते हैं तो होता क्या हमने जिस दोस्त को Tag किया है उससे हमारी पोस्ट का नोटिफिकेशन पता चला जाता है । जिससे वाह पोस्ट सामने वाले के होम पेज में घूमता है और उनके फॉलोअर्स को भी दिखाई देता है ।
दोस्तों Tag का सबसे बड़ा फायदा तो Bussiness में होता है । जब हम किसी कंपनी के लिए कोई पोस्ट करते हैं तो होता क्या है कि जब हम उस कंपनी को Tag करते हैं । तो उस कंपनी के पेज के जो भी Followers होते है उन्हें हमरा पोस्ट दिखाई देता है ।
इससे कंपनी को या फायदा होता है कि एक ही पोस्ट में उनकी मार्केटिंग हो जाती है । तो आज के इस पोस्ट में हम step by step सीखने वाले हैं कि Instagram par Tag kaise kre
Instagram Par Tag Kaise Kare?
Step 1: सब से पहले आप को अपने अपना instagram open कर लेना है।
Step 2: इसके बाद आप को आप को प्लस वाले आइकॉन पे क्लिक कर देना है।
Step 3: जब आप प्लस वाले आइकॉन को क्लिक करगे तो फिर आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा आप को अपने दोस्तों के साथ वाला कोई भी एक फोटो को सेलेक्ट कर लेना है।
Step 4: जब आप फोटो को सेलेक्ट कर लेते ही तो फिर आप को ऊपर में दिए गए next वाले बटन को क्लिक कर देना है ।
Step 5: इसके बाद आप को कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। आप को सिंपल Tag वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
Step 6: जब आप tag वाले ऑप्शन पे क्लिक करंगे तो आप के समय आप का सेलेक्ट किया हु फोटो आ जाए गा। आप को अपने दोस्तों के फेस पे क्लिक कर देना है । इसके बाद आप को who’s this का एक ऑप्टिन देखने को मिलेगा आप को यह क्लिक कर देना है।
Step 7: इसके बाद आप के सामने सर्च बॉक्स ओपन हो जाएगा ।
Step 8: इसके बाद आप को अपने दोस्त की ID को सर्च कर के ऐड कर के next पे क्लिक कर देना है ।
Step 9: इसके बाद आप को अपना फोटो शेयर कर देना है ।
Step 10: मुबारक हो आप का ने tag करना सीख चुके है ।
Conclusion
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि Instagram pe tag kaise kre तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते है ।
अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना bye bye