दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे की Instagram Ko Facebook Se Kaise Jode जिसके बाद आप अगर कोई भी फ़ोटो को Instagram पर Share करते हो तो उसे आप आसानी से Facebook पर भी शेयर कर सकते हो। लेकिन Instagram Ko Facebook Se जोड़ना काफी जटिल है। परंतु हम आपको इन्हें आपस में जोड़ने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं।
दोस्तों Instagram वैसे तो हर अपडेट के बाद कोई न कोई Feature लाता रहता है लेकिन जब से Facebook व Instagram को आपस मे जोड़ने का Feature आया है तब से लोग इसका खूब फायदा उठा रहे हैं। इस Feature की मदद से लोग अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट व स्टोरी को आसानी से Facebook पर शेयर कर सकते हैं। लेकिन इन दोनों को आपस मे जोड़ना काफी मुश्किल है परंतु हम आपके साथ सबसे आसान तरीका Share करने वाले हैं। आईये जानते हैं –
Instagram Ko Facebook Se Kaise Jode?
Step 1: अब आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप जिस एकाउंट को Facebook से जोड़ना चाहते हैं वो Facebook ID आपके Phone में Facebook के अंदर Login होनी चाहिए।
Step 2: सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम व Facebook जोड़ने के लिए इंस्टाग्राम App Open कर लेनी है।
Step 3: अब आपको बिल्कुल नीचे राइट साइड पर फ़ोटो icon पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल में चले जाना है।
Step 4: अब आपको Right Side में ऊपर की तरफ तीन लाइन्स पर क्लिक करना है।
Step 5: अब आपको Setting का एक icon दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
Step 6: अब आपको थोड़ा नीचे Scroll करना है तथा Account पर क्लिक कर देना है।
Step 7: अब आपको Facebook पर क्लिक करना है जिसके बाद एक छोटी सी Loading हो जाएगी।
Step 8: अब आपके Facebook id जो आपके फ़ोन में लॉगिन है वो आपको दिखाई देने लगेगी।
Step 9: अब आपको Continue पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका Instagram व Facebook आपस मे जुड़ जाएंगे।
How To Link Instagram To Facebook (Quick Step)
- Login Your Facebook ID On Device First
- Then Open Instagram App
- Now Click On Below Photo Icon And Go To Profile
- Now Click On Right Side Three Lines
- And Then Scroll Down And Click On Setting
- Now Scroll Down Again And Click On Accounts
- Then Click On Facebook
- Now Your Facebook Account Will Be Appeared
- Click On Continue And Done
Conclusion
तो दोस्तों How To Link Instagram To Facebook In Hindi में आपको ये पता चल गया होगा। अगर अभी भी आपका कोई भी सवाल है तो Comment Box में जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
यह भी पढ़ें: