दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Instagram का Message Delete कैसे करते हैं। दरअसल अगर गलती से आपने किसी को गलत Message लिख दिया है और वो Mesaage को आप Delete करना चाहते हैं तो हम आपको वही बताएंगे। हम आपको Step By Step बताएंगे कि किसी भी इंस्टाग्राम Message को मिनटों में डिलीट कैसे करते हैं।
दोस्तों कई बार हम अपने दोस्त को Message करते हैं लेकिन जल्दी जल्दी में कुछ गलत लिख देते हैं। इसकी वजह से आपका दोस्त आपकी Typing का मजाक भी उड़ा सकता है कि इतने स्मार्टफोन्स की लाइफस्टाइल में तुम गलत Type कर रहे हो। लेकिन दोस्तों एक ऐसी Setting है मतलब की आप किसी भी भेजे हुए Message को User के देखने से पहले उसे Delete कर सकते हैं।
लेकिन Message Delete करना संभव है? आप भी यही सोच रहे होंगे। जी हां, आप Instagram पर किसी भी भेजे हुए Message को एक क्लिक में Delete कर सकते हैं। आईये जानते हैं Step By Step की किसी भी Insta Message को डिलीट कैसे करते हैं।
Instagram Ka Message Delete Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको Instagram App ओपन कर लेना है।
Step 2: फिर आपको Right Side में Messenger वाले Icon पर क्लिक कर लेना है।
Step 3: अब आपके उस व्यक्ति की Chat पर चले जाना है जिसको भेजा हुआ Message आप Delete करना चाहते हैं।
Step 4: अब आप जैसे ही उसकी Chats पर जाओगे आपको वो Message दिखने लगेंगे जो आपने उस व्यक्ति को भेजे हैं।
Step 5: अब आपको उस Message पर Long Press करना है जिसे आप Delete करना चाहते हैं।
Step 6: फिर आपको Unsend पर क्लिक करना है जिसके बाद वो Message आपके पास से डिलीट हो जाएगा तथा दूसरे व्यक्ति को भी वो Message नहीं दिखेगा।
How to Delete Instagram Message?
- Open Instagram App First
- Then Click On Right Side Meesenger
- Then Go To That Chats
- Now Click On Long Press On That Message
- Then Click On Unsend
- Then Click On OK
- So This Is How You Can Unsend Or Remove The Instagram Message
Conclusion
तो दोस्तों, How To Delete Instagram Mesaage में आपका पता चल गया होगा। अगर आपकी कोई भी समस्या है तो Comment Box में जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें Follow जरूर करें और अगर आपको कोई भी समस्या है तो हमसे जरूर पूछें हम आपकी हर समस्या का हल करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: