दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। दोस्तों Instagram पर दो तरह के एकाउंट बनाये जाते हैं एक होता है Normal Account तथा दूसरा होता है Buiness Account आपको बता दें कि Normal Account एक यूजर द्वारा बनाया जाता है जबकि Buisness Account एक कंपनी या सेलिब्रिटी द्वारा बनाया जाता है। लेकिन हम आपको आज इस आर्टिकल में बताएंगे कि Instagram Buiness Account Ko Private Kaise Kare लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आप Buiness Account को Private नहीं कर सकते इसके लिए आपको पर्सनल एकाउंट ही बनाना पड़ेगा।
दरअसल कई बार Instagram पर Buisness Account को Private करना पड़ सकता है। अगर आप एक बार आप अपने Account को Private कर देते हैं तो जब तक आप उसके Follow Request को Accept नहीं कर देते तब तक वो व्यक्ति आपकी फोटोज को नहीं देख पायेगा। तो हम आपको वही बताएंगे कि कैसे आप सिर्फ एक क्लिक में Instagram Buiness Account Ko Private Kaise कर सकते है। आईये जानते हैं –
Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम App ओपन कर देना है।
Step 2: अब आपको बिल्कुल नीचे अपनी फ़ोटो के Icon पर क्लिक करना है जिससे आप अपनी इंस्टाग्राम Profile में चले जाओगे।
Step 3: अब आपको Right Side में दी गई तीन Lines पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको Setting का Icon दिखेगा।
Step 4: अब आपको थोड़ा निचे Scroll करके Setting Icon पर क्लिक कर लेना है।
Step 5: अब आपको Privacy वाले Button पर क्लिक कर देना है।
Step 6: अब आपको Private Account Button दिखेगा जिसपर क्लिक करके आपको उसे Enable कर देना है।
Step 7: इस प्रकार दोस्तो आप अपने Instagram Account को Private कर सकते हैं। अब जब तक आप किसी की Follow रिक्वेस्ट को Accept नहीं कर देते तब तक वो व्यक्ति आपकी प्रोफाइल फोटो व अन्य फ़ोटो को नहीं देख पाएगा।
How to make Instagram business account to private account?
- Open Instagram App
- Then Click On Below Photo Icon
- Now Click On Right Side Three Lines
- Then Click On Setting
- Now Click On Privacy
- Then You Will Se A Private Button
- Click On It And Enable
- This Is How You Can Private A Instagram Account
Conclusion
तो दोस्तों How To Private Instagram Buisness Account में आपने सिख लिया होगा कि आप किसी एकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी और सवाल है तो Comment में जरूर पूछें तथा ऐसी ही ट्रिक के लिए हमें फॉलो करें।