Instagram Account Private Kaise Kare?

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। दोस्तों Instagram Account को Private Kaise kare इस बारे में आज हम आपको बताएंगे। हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे जिसको जानने के बाद सिर्फ एक क्लिक में आप अपने Account को Private कर दोगे।

दरअसल Account Private से पहले आपको जानते हैं कि ये होता क्या है ? दोस्तों अगर आप अपने Instagram Account को Private करते हैं तो कोई भी आपके आलावा आपकी Profile व फोटोज को नहीं देख पायेगा। अगर उसको आपकी फोटोज देखना है तो उसके लिए आपको उसे Follow करना होगा।

जब वह व्यक्ति आपको Follow करेगा तब आपके पास Request आएगी और जब आप Accept करोगे तभी वो व्यक्ति आपकी फोटोज को देख पायेगा। आईये अब जानते हैं कि किसी एकाउंट को प्राइवेट कैसे किया जाता है।

Instagram Account Private Kaise Kare?

Step 1: Instagram Account Private करने के लिए सबसे पहले आपको Instagram App ओपन कर देना है।

Step 2: अब आपको बिल्कुल नीचे अपनी फ़ोटो के Icon पर क्लिक करना है जिससे आप अपनी इंस्टाग्राम Profile में चले जाओगे।

AVvXsEizl2KH6hw gJgax1JoSMluMhZi6SGzimzPzgToEvQK6NeaujxdZ72u6PtnRuUCdC1YobEKwl7ltIS7mdFLrKy VfqOq7ceSLdANhTU9ZfU11a8MkJ3o h zuuObhxI8QKjewTlTBwkzO

Step 3: अब आपको Right Side में दी गई तीन Lines पर क्लिक करना है।

AVvXsEi2 B1kAzj0D6IMwu9jujotBZwsWI86HqH0rA s33riqMhYePyAWYmYfsfIldtLuvIfA3G0QTXOPFhg9c2Lx CxvoyUz4WILqZT bIjkE2cZ691V DYNpk cikuIipuepI31mIILL13AqdVS3yNJ37mwTCOci43tXOzAfBrDBCiFlz1qRLG1X M5Q=s320

Step 4: अब आपको Setting का Icon दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

AVvXsEjbfbPyo6RGiRnfBYJ2e

Step 5: अब आपको Privacy वाले Button पर क्लिक कर देना है।

AVvXsEhmgpC6J8xBJjhVde8v26pafzZ1QyW6Z4JCCFqdyF 6HcWPC7Zv8c3iDNGAabgMJHYN3ZTjCQUqVGVpA3XrnEd067c7pwi070pRuxoGZ3ieInT647v47Ew T74SS8hbI0gQ6tnaiS XMpzUhctxxUgFyToaMuccEs wFGbfHUaZI qq0hlamZlTfA=s320

Step 6: अब आपको Private Account Button दिखेगा जिसपर क्लिक करके आपको उसे Enable कर देना है।

AVvXsEgdLs4 2MPCwL0NEDXZkpMCdw5B7RRYhly6cn2A4IJ46Fvtq9QrreixFCAqPEh tNz6a4JnZtHdtiaWktjDw8fHMtlFh uV4O1FU0L7B1NTFnFK5PV5V1tkSDdTx7JFWE9ocLQ4Kr eOJvM41Akx4zALUHRp FWB36ZNFn06a7a95b9UsZn0rrIMQ=s320

Step 7: इस प्रकार दोस्तो आप अपने Instagram Account को Private कर सकते हैं।

How To Private Instagram Business Account?

  • Open Instagram App
  • Then Click On Below Photo Icon
  • Click On Right Side Three Lines
  • Then Click On Setting Button
  • Now Click On Privacy Button By Scrolling
  • Then You Will Se A Private Button Which Will Private Your Account
  • Click On It And Enable
  • This Is How You Can Private A Instagram Account

Conclusion

तो दोस्तों How To Private Instagram Account In Hindi में आपने सिख लिया होगा कि आप किसी एकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी और सवाल है तो Comment में जरूर पूछें तथा ऐसी ही ट्रिक के लिए हमें फॉलो करें। हम Comment में बताए गए हर Question का जवाब जरूर देंगे।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment