Instagram Account Delete कैसे करें (Step By Step)

अगर आप भी अपने Instagram अकाउंट को परमानेंटली Delete करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम चलाते हुए थक चुके हैं या फिर अभी आप Instagram से कुछ समय के लिए Break लेना चाहते हैं! तो उसके लिए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

लेकिन बहुत से लोग इंस्टाग्राम को डिलीट तो कर देते हैं लेकिन उसमें से अपना अकाउंट Remove नहीं करते हैं। जिसकी वजह से उन्हें Instagram पर काफी सारी Request या Notification आती रहती है। यही नहीं Instagram अकाउंट को Delete करने के बाद आप इन सभी Notifications से छुटकारा पा सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना वैसे तो बहुत आसान है। लेकिन बहुत से Users इंस्टाग्राम को डिलीट करने के बारे में नहीं जानते हैं। उन्हें लगता है कि अगर इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को Uninstall कर दिया उसके बाद उनका अकाउंट डिलीट हो चुका है।

लेकिन ऐसा नहीं होता है जब आप किसी एप्लीकेशन को या इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को Uninstall करते हैं तो उससे सिर्फ एप्लीकेशन इंस्टॉल होती है। अभी भी इंस्टाग्राम के पास आपका सारा Data मौजूद है। तो अगर आप इंस्टाग्राम से अपना सारा Data डिलीट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं। अगर आप इस अकाउंट को डिलीट करने जा रहे हैं? तो आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि आपको वो Username दोबारा नहीं मिलेगा।

अगर भविष्य में आप उसे दूसरा Account बनाओगे तो ऐसा Possible नहीं है। इसलिए Instagram में अकाउंट को डिलीट करने से पहले अच्छी तरह से सोचिए। तो आइए जानते हैं इस अकाउंट को कैसे डिलीट किया जाता है।

Instagram Account Delete कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले आपको बता दें कि आप Instagram App को Open कर लेना है।

Step 2: अब आपको अपनी प्रोफाइल में चले जाना है।

Step 3: अब आपको Edit Profile पर क्लिक करना है।

Step 4: अब आपको Temporary Deactivate पर क्लिक करना है।

Step 5: अब अगर आप Instagram अकाउंट को Permanent Delete करना चाहते हैं तो इस लिंक को Open करें। (http://www.instagram.com/accounts/remove/request/permanent/)

Step 6: अब “Why Do You Want To Delete Your Account” में इंस्टाग्राम डिलीट करने का कारण चुन लेना है।

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट से संबंधित प्रश्न

क्या Instagram अकाउंट को परमानेंट डिलीट किया जा सकता हैं?

जी हां, आप आसानी से अपने Instagram अकाउंट को आसानी से Permanent डिलीट कर सकते हैं। लेकिन Permanent डिलीट करने के 28 दिन तक Instagram आपका Data Server में रखता है। उसके बाद आप आसानी से अपना Instagram अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर पाओगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि मोबाइल से Instagram अकाउंट डिलीट कैसे करें। इस आर्टिकल में Instagram Account Delete से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है। अगर अभी भी Instagram अकाउंट को डिलीट कैसे करें से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment