दोस्तों हिन्दी से में आपका स्वागत है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि IMO Par Last Seen Kaise Chupaye ? अगर आप भी अपने IMO लास्ट सीन किसी से छुपाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है तो चलिए शुरू करते है।
दोस्तों IMO की शुरुआत हाल ही में हुई थी और तबसे IMO ने इतनी तरक्की की है कि मात्र कुछ ही सालों में ये app पूरे विश्व का सबसे मशहूर app बन गया। आज IMO के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। यही कारण है कि IMO ने फीचर्स भी बड़ा दिए हैं। अब IMO के कुछ फीचर्स तो ऐसे हैं जिनके बारे में लोग जानते ही नहीं है।
दोस्तों अगर आपको भी कोई ये बोलता है कि तू हर वक़्त IMO पर ऑनलाइन रहता है तो आपको लगता होगा कि काश कोई ऐसा फीचर होता जिसकी वजह से लोगों को पता ही नहीं चलता कि मैं ऑनलाइन हु या नहीं ? तो कितना अच्छा होता।
दर असल दोस्तों एक ऐसा फीचर है जो सामने वाले व्यक्ति को आपका ऑनलाइन Status नहीं दिखाता। आप भी अगर अपना Last Seen छुपाना चाहते हैं तो निचे दिए गए Steps को follow करें।
IMO Par Last Seen Kaise Chupaye?
Step 1: सबसे पहले आपको IMO ओपन करना है।
Step 2: फिर आपको ऊपर साइड में दिए अपने फोटो के Icon पर क्लिक करके अपनी IMO की प्रोफाइल में चले जाना है।
Step 3: फिर आपको Setting पर क्लिक करना है।
Step 4: फिर आपको सबसे निचे दिए गए Privacy के button को दबाना है।
Step 5: फिर आपको Last Seen पर क्लिक पर क्लिक कर लेना है।
Step 6: अब By Deafult आपका Last Seen Everyone पर होगा लेकिन आपको उसे Only Me पर कर देना है।
Step 7: इस तरह अब जब भी कोई आपकी प्रोफाइल विजिट करेगा तो उसको आप ऑनलाइन नहीं दिखोगे।
How To Hide IMO Last Seen And Online (Quick Guide)
- Open IMO App First
- Then Go To Your IMO Profile
- Now Click On Setting Button
- Then Choose Privacy Option
- Then Click On Last Seen
- Then Select To Only Me
- Now Your IMO Last Seen Is Hidden
- Enjoy Now!!
Conclusion
तो दोस्तों इस प्रकार से आप IMO पर लास्ट सीन हाईड कर सकते हैं। अगर आपका कोई और सवाल व सुझाव है तो कमेंट जरूर करें। इसके साथ ही अगर आपका कोई और सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरूर करें। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।