आज हम आपको बताने वाले हैं कि Amazon Se Address Kaise Delete Kare दोस्तों अमेज़न पर Address Delete को लेकर लोगों के सवाल रहते हैं क्योंकि उन्हें अमेज़न से परमानेंट एड्रेस डिलीट करना नहीं आता है। परन्तु आप हम आपको Amazon Par Address Delete करने का सबसे अच्छा तरीका बताने वाले है, आईये जानते हैं।
दोस्तों, आज के समय मे Amazon ऑनलाइन सामान मंगाने के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है। क्योंकि Amazon से आप किसी भी चीज़ को घर बैठे अपने घर तक मंगा सकते हो। इसके साथ ही Amazon काफी बड़ी ऑनलाइन समान मंगाने की साइट है जिसकी वजह से लोगों पर इसका बिश्वास भी काफी ज्यादा है।
लेकिन कई बार हम Amazon Application Uninstall करने की सोचते हैं और उससे पहले हम अपनी सारी चीजें जैसे Payment Detail एंड Address डिलीट करना चाहते हैं। क्योंकि हम या आप नहीं चाहते कि आपकी इन चीजों का गलत इस्तेमाल किया जाए। तो हम आपको आज इस आर्टिकल में बताएंगे कि अमेज़न का एड्रेस डिलीट कैसे करते हैं।
Amazon Se Address Delete Kaise Kare
Step-1: सबसे पहले आपको अमेज़न पर एड्रेस डालने व बदलने के लिए amazon एप्लीकेशन को Open कर लेना है।
Step-2: अब आपको Right Side में तीन Lines पर क्लिक करना है जिससे आप Amazon Menu में चले जाओगे।
Step-3: अब आपको Your Account पर क्लिक कर देना है जिसके बाद ही आप Address बदल पाओगे।
Step-4: अब आपको Your Address पर क्लिक कर देना है।
Step-5: अब आपको पहले Option यानी कि Delete Your Address या फिर Remove पर क्लिक कर देना है।
Step-6: अब आपका Address अमेज़न से डिलीट हो चुका हैं तथा अब आपको एड्रेस वाले Section में वो नहीं दिखेगा।
How To Delete Address From Amazon
- Open Amazon Application
- Then Click On Right Side Three Lines
- Now Scroll Down And Click On Your Account
- Then Again Scroll Down And Click On YOur Address
- Then You Will See A Delete Or Remove button
- Click On Remove and OK
- Now Your Address Is Deleted From Amazon
- Now You Can Uninstall Amazon App
तो दोस्तों How To Remove Address From Amazon में आपको पता चल गया होगा कि अमेज़न पर आप एड्रेस कैसे डिलीट कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है या आपको अमेज़न से सम्बंधित कोई समस्या आ रही है तो कमेंट जरूर करें।
यह भी पढ़ें: