How to Add Full Reels on Instagram Story in Hindi?

दोस्तों, Hindise में आपका स्वागत है। दोस्तों आपको पता होगा कि आप इंस्टाग्राम पर सिर्फ 10 से 15 सेकण्ड्स की ही Reels को अपनी Story पर शेयर कर सकते हैं। लेकिन एक ऐसी Setting या Trick है जिसकी मदद से आप आसानी से फुल Reels को अपनी Instagram Story में डाल सकते हैं।

दोस्तों इंस्टाग्राम पर Story का Feature तो दिया है लेकिन इसको ज्यादातर सेलिब्रिटी ही यूज़ करते हैं। क्योंकि वो Story के माध्यम से अपनी लाइफस्टाइल को बताते रहते हैं। लेकिन आपने एक बात पर जरूर गौर किया होगा कि कई सेलिब्रिटी या फिर कई लोग एक मिनट से ज्यादा की Reels को Story पर शेयर करते हैं।

लेकिन जब आपने Reels डालने की कोशिश की होगी तब सिर्फ 15 सेकंड तक ही अपलोड हुई होगी। लेकिन हम आपको आज एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप चाहे 2 मिनट की Reels क्यों न हो वो भी आप Story के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। आईये जानते हैं –

How to Add Full Reels on Instagram Story in Hindi?

Step 1: इंस्टाग्राम पर फुल रील स्टोरी डालने के लिए आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी।

Step 2: अब आप ये एप्लीकेशन को नीचे दिए गए Download Button से Download कर सकते हैं।

Step 3: फिर आपको उस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

Step 4: अब आपको Instagram खोलना है तथा उस Reels का लिंक कॉपी करना है जिसे आप अपनी Story में लगाना चाहते हैं।

Paste insttagram reels link in reels downloader app

Step 5: लिंक कॉपी हो जाने के बाद आपको उस एप्लीकेशन में वो Link paste कर देना है तथा Download कर देना है।

Download Instagram Reels

Step 6: Reels डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उस application के अंदर चले जाना है तथा उस Reels को Open कर लेना है।

Step 7: अब आप यहां से Play करके भी इस Reels को देख सकते हो तथा आपको अगर Full Story के रूप में शेयर करना है तो आपको Share के Button पर क्लिक करना है।

AVvXsEhGIqvoa OtYzY20BEPG7AHWBbb34UNGFOMZK8i69 x7f85j0V2 xwb5OhJQ3vdOlkvz4PnoYsiC1j7M6IreU69SwAcGsc98 mEeLptggkyQC2GuPYsP0pmvP3Zo8SXrQRs3WTV1X2CGchseaU0IVihBqbfuMoaznHM2foH3SA7zY o3ZIKKMBOHQ=s320

Step 8: अब आपको इंस्टाग्राम पर क्लिक करना है जिसके बाद आप देखोगे की आपकी लंबी Reels छोटे-छोटे भागों में बंट जाएगा।

AVvXsEigyJOx9CW1YnmD8WtBjqWdGQKgGUxiczsAIzNVzgEZkfodbE2xwL R2KTMbTl2pKHeLbwZuCckou8TJIhcAqnjgD6Ubg1MVU HHMx5DrpjNSmOM jIOXZBihgOkLBWhMj6 VDLlNiMIHm2QPI CRdu46H6UA8pdrdPWsYXVe MQ51WR lANKeYA=s320

Step 9: अब आपको निचे Share पर क्लिक करना है तथा उसके बाद Share Story पर क्लिक करके उसे share कर देना है। इस प्रकार आपकी स्टोरी पूरी की पूरी शेयर हो जाएगी।

AVvXsEhs6MD6jZluCQJdzPNFwmdlGp ciiPLxNo MghVJXlDh0Of0R9rebcuHwpcSsEzEQvuOMhNV8PDfQBU7bd eE9qn9Hp nadpqxDr25Yg819kvipa c38GIg2CgKTsBFG50xfzDS2 9

How To Upload Full Reels On Instagram (Quick Guide)

  • To Share Full Reels On Instagram Download A Apps
  • To Download Click On Download Button
  • Then Open The Application
  • Then Go To That Reels On Instagram That You Want To Put On Story
  • Copy The Link Of That Reels
  • Then Go To That Downloader Application
  • Now Click On Paste Link And Then Download
  • After Download Go To That Video
  • Then Click On Share And Then Share As A Story
  • Now Click On Share And Enjoy

Conclusion

तो दोस्तों How To Upload Full Reels On Instagram में आपको पता चल गया होगा कि कैसे आप एक मिनट तक कि रील को भी अपनी स्टोरी पर डाल सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment