दोस्तों, Hindise में आपका स्वागत है। दोस्तों आपको पता होगा कि आप इंस्टाग्राम पर सिर्फ 10 से 15 सेकण्ड्स की ही Reels को अपनी Story पर शेयर कर सकते हैं। लेकिन एक ऐसी Setting या Trick है जिसकी मदद से आप आसानी से फुल Reels को अपनी Instagram Story में डाल सकते हैं।
दोस्तों इंस्टाग्राम पर Story का Feature तो दिया है लेकिन इसको ज्यादातर सेलिब्रिटी ही यूज़ करते हैं। क्योंकि वो Story के माध्यम से अपनी लाइफस्टाइल को बताते रहते हैं। लेकिन आपने एक बात पर जरूर गौर किया होगा कि कई सेलिब्रिटी या फिर कई लोग एक मिनट से ज्यादा की Reels को Story पर शेयर करते हैं।
लेकिन जब आपने Reels डालने की कोशिश की होगी तब सिर्फ 15 सेकंड तक ही अपलोड हुई होगी। लेकिन हम आपको आज एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप चाहे 2 मिनट की Reels क्यों न हो वो भी आप Story के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। आईये जानते हैं –
How to Add Full Reels on Instagram Story in Hindi?
Step 1: इंस्टाग्राम पर फुल रील स्टोरी डालने के लिए आपको सबसे पहले एक एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी।
Step 2: अब आप ये एप्लीकेशन को नीचे दिए गए Download Button से Download कर सकते हैं।
Step 3: फिर आपको उस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
Step 4: अब आपको Instagram खोलना है तथा उस Reels का लिंक कॉपी करना है जिसे आप अपनी Story में लगाना चाहते हैं।
Step 5: लिंक कॉपी हो जाने के बाद आपको उस एप्लीकेशन में वो Link paste कर देना है तथा Download कर देना है।
Step 6: Reels डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उस application के अंदर चले जाना है तथा उस Reels को Open कर लेना है।
Step 7: अब आप यहां से Play करके भी इस Reels को देख सकते हो तथा आपको अगर Full Story के रूप में शेयर करना है तो आपको Share के Button पर क्लिक करना है।
Step 8: अब आपको इंस्टाग्राम पर क्लिक करना है जिसके बाद आप देखोगे की आपकी लंबी Reels छोटे-छोटे भागों में बंट जाएगा।
Step 9: अब आपको निचे Share पर क्लिक करना है तथा उसके बाद Share Story पर क्लिक करके उसे share कर देना है। इस प्रकार आपकी स्टोरी पूरी की पूरी शेयर हो जाएगी।
How To Upload Full Reels On Instagram (Quick Guide)
- To Share Full Reels On Instagram Download A Apps
- To Download Click On Download Button
- Then Open The Application
- Then Go To That Reels On Instagram That You Want To Put On Story
- Copy The Link Of That Reels
- Then Go To That Downloader Application
- Now Click On Paste Link And Then Download
- After Download Go To That Video
- Then Click On Share And Then Share As A Story
- Now Click On Share And Enjoy
Conclusion
तो दोस्तों How To Upload Full Reels On Instagram में आपको पता चल गया होगा कि कैसे आप एक मिनट तक कि रील को भी अपनी स्टोरी पर डाल सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।