पर्दे पर शर्ट उतारने का ट्रेंड लेकर आए थे ही-मैन, धर्मेंद्र ने कोरियोग्राफर को पीटा

बॉलीवुड में कई ऐसे ट्रेंड है जोकि सेलिब्रिटी द्वारा फॉलो किए जाते हैं। उनमें से काफी ज्यादा ट्रेंड ऐसे होते हैं जो कि काफी अच्छे और सही होते हैं। लेकिन कुछ ट्रेंड ऐसे भी होते हैं जो कि बेहद इंटीमेट होते हैं। यहां तक कि उन्हें यूजर द्वारा या उनके फैंस द्वारा देखना भी पसंद नहीं किया जाता है।

लेकिन फिर भी पता नहीं क्यों सेलिब्रिटी द्वारा वह ट्रेंड फॉलो किए जाते हैं! आज हम आपको ऐसे ही ट्रेंड के बारे में बताने वाले हैं जो कि बेहद ही अजीब ट्रेंड था। उसे “ही मेन” द्वारा बॉलीवुड में लाया गया था लेकिन इसकी सच्चाई देखकर सब हैरान हो गए।

दरअसल यह बात 1966 की है जब धर्मेंद्र द्वारा “फूल और पत्थर” नामक फिल्म रिलीज की गई थी। यह फिल्म उस समय काफी ज्यादा हिट हुई और धर्मेंद्र की काफी ज्यादा वाहवाही भी की गई। क्योंकि इस फिल्म में धर्मेंद्र द्वारा एक नया ट्रेंड शुरू किया गया था। इस फिल्म ने धर्मेंद्र के पूरे कैरियर को हिट करा दिया था।

यही नहीं इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र को इतना ज्यादा काम मिला कि आप यह सोच भी नहीं सकते हैं। इस फिल्म में धर्मेंद्र के शर्टलेस अवतार को फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया। यही नहीं पर्दे पर शर्ट उतारने का ट्रेंड धर्मेंद्र द्वारा ही लाया गया था।

कोरियोग्राफर पर आया गुस्सा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म फूल और पत्थर में धर्मेंद्र तथा मीना कुमारी एक साथ नजर आए थे। उनकी केमिस्ट्री को फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म को हीरालाल द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था और उनका कहना यह भी था कि वह फिल्म को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहते थे।

इस फिल्म ने लोगों की सोच को बदला और धर्मेंद्र को “ही मैन” के नाम से जाना गया। इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र कुमार ही मैन के नाम से काफी ज्यादा मशहूर हो गए थे।

दरअसल इस फिल्म को लेकर धर्मेंद्र ने अपना एक किस्सा लोगों को सुनाया था। उनका कहना था कि जब वह इस फिल्म के गाने को लेकर स्टेप सीख रहे थे। तब कोरियोग्राफर हीरालाल को वह पसंद नहीं आ रहे थे। उन स्टेप्स को कोरियोग्राफर द्वारा बार-बार दोहराने को कहा जा रहा था।

उस वक्त धर्मेंद्र को इतना ज्यादा गुस्सा आया कि उन्होंने हीरालाल की पिटाई तक कर दी थी। हालांकि है बात कहां तक सही है यह तो साबित नहीं हो पाया। ऐसी ही बॉलीवुड से जुड़ी खबरों के लिए हमें फॉलो जरूर करें आप हमारे न्यूज़लेटर को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Share your love
Default image
A R U N

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Reply