Free Fire Ki Purani ID Kaise Laye?

हेलो दोस्तों Hindise में आपका बहुत-बहुत स्वागत है ।आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि Free fire ki purani id kaise wapas laye

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग आगे बढ़ने से पहले यह जान लेते हैं कि पुरानी आईडी क्यों वापस लानी चाहिए ? दोस्तों होता क्या है कि जब हम अपनी पुरानी वाली आईडी से गेम खेलते हैं तो उसमें हमारा एक अटैचमेंट बन जाता है ।

एक मोहब्बत सी हो जाती है हमारे जो भी कैरेक्टर्स,डीजे-आलोक,कपड़े,एमोट्स अलग-अलग तरह की बाइक और गाड़ी की स्कीन होती है उसके साथ ।

क्योंकि दोस्तों ये एक-एक दिन में नहीं मिलता है । इसके लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है । हमारा बहुत टाइम इसमें लगा होता है और इस वजह से हमें इससे इतना लगाव होता है ।

हम अपने आईडी को किसी भी तरह से वापस पाना चाहते हैं बस कैसे भी करके हमारी आईडी वापस आ जाएं हम यही चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम लोग यही सीखने वाले हैं कि हम अपनी पुरानी आईडी को कैसे वापस लाते हैं । तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम लोग स्टेप बाय स्टेप सिखते है। 

Free Fire Ki Purani ID Kaise Laye?

Step 1: सबसे पहले आपको अपना फ्री फायर डाउनलोड कर लेना है 

Step 2: जब आप फ्री फायर डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको इसे ओपन कर लेना है ।

Step 3: जब आप अपना फ्री फायर ओपन कर लेते हैं तो आपको होम स्क्रीन में ऊपर की तरफ सेटिंग के आइकन पर क्लिक कर दे

Home screen ke settings icon par click kare

Step 4: इसके बाद आपको log-out वाले ऑप्शन पर click करे ।

Logout button par click kare

Step 5: इसके बाद आप अपने फेसबुक वाले आईडी पर क्लिक करे । 

Facebook ID par click kare

Step 6: अगर आपको अपना पुराना वाला आईडी फेसबुक पर नहीं मिल रही है तो आप गेस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Step 7: अगर आपको अपना पुराना वाला आईडी गेस्ट वाले ऑप्शन पर भी नहीं मिल रही है तो आपको मोर पर क्लिक करके जीमेल के आई-डी पर आपको क्लिक्स करे ।

Step 8: दोस्तों अगर आपको इन तीनों पर भी आईडी नहीं मिल रही है तो फिर आपको फेसबुक पर क्लिक करके दूसरे आईडी क्रिएट करके फेस बुक पे लॉगिन कर ले ।

Conclusion

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि Free fire ki purani id kaise laye तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा । इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते है । 

अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना  bye bye.

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment