दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि बिना Flipkart Account बनाये आप फ्लिपकार्ट एप्प से कोई भी समान नहीं मंगा सकते। जब आपका फ्लिपकार्ट एकाउंट बन जाता है उसके बाद ही आप उसपर शॉपिंग कर सकते हैं। तो अगर आपको भी Flipkart Account Create करना नहीं आता तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि Flipkart Ki ID Kaise Banaye वो भी आप अपने फ़ोन से ही बना सकते हैं।
Flipkart ID बनाने के लिए आपको बस सबसे पहले फ्लिपकार्ट एप्प की आवश्यकता होगी। इस एप्प को आप प्लेस्टोऱ व अन्य किसी भी ब्राउज़र से डाउनलोड कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट एकाउंट बनाने के लिए आपको एक फ़ोन नंबर की आवश्यकता होगी जिसके बाद सिर्फ कुछ ही मिनटों में आपका फ्लिपकार्ट एकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा। आईये जानते हैं कि कैसे आप सिर्फ दो मिनट के अंदर फ्लिपकार्ट एकाउंट बना सकते हैं।
Flipkart Ki ID Kaise Banaye?
Step 1: सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट App को Open कर लेना है।
Step 2: फिर आपको अपनी भाषा चुननी है तथा Continue पर क्लिक कर देना है।
Step 3: अब आपको अपना नंबर यह डालना है, ध्यान रखें कि वही नंबर यहां डालें जो वैलिड हो क्योंकि उसी नंबर के माध्यम से आपको कॉल आएगी।
Step 4: मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना है तभी आपका फ्लिपकार्ट एकाउंट वेरीफाई हो सकेगा।
Step 5: OTP आने के बाद आटोमेटिक आपका एकाउंट वेरीफाई होगा। अगर ऑटो वेरीफाई नहीं होता है तो आपको मैन्युअली OTP डालना होगा।
Step 6: अब आपको Right Side की थ्री लाइन्स पर क्लिक करना है उसके बाद MY Account पर क्लिक कर लेना है।
Step 7: अब आपको Enter Your Name में अपना नाम डाल देना है।
Step 8: अब आपको फिर से उसी पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करना है तथा Set Password में पासवर्ड डाल देना है जोकि आपके Login करने के काम आएगा।
Step 9: अब आपको My Address में जाकर अपना एड्रेस डाल देना है जहां पर आपकी आइटम्स शिपड होगी। तो आप अपना एड्रेस ध्यान पूर्वक डालें ताकि आपकी किसी भी आइटम्स को आने व डीलीवरी में दिक्कत न हो।
How To Create Flipkart Account (Quick Guide)
- Open Flipkart App First
- Then Choose Your Language
- Now Enter Mobile Number And Click On Submit OTP
- Then Enter Your OTP
- Now Click On Three Lines
- Then Go To Your Account
- Enter Your Name And Set Password
- Also Add Your Address Here
- So This Is How You Can Create A Flipkart Account
Conclusion
तो दोस्तों Flipkart Ki ID Kaise Banaye में हमनें आपको Step by step बताया है कि कैसे आप फ्लिपकार्ट एकाउंट सिर्फ दो मिनट के अंदर बना सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरूर करें तथा ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
यह भी पढ़ें: