दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आपका भी Flipkart Account Inactive हो चुका है तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से फ्लिपकार्ट एकाउंट को एक्टिव कर सकते हैं। यही नहीं हम आपको Flipkart Account Active करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला है। उससे पहले जान लेते हैं कि Flipkart Account Inactive की समस्या आखिरकार आती क्यों है?
दरअसल अगर आपने कई साल या महीने पहले अगर एकाउंट बनाया हो तथा उसके बाद फ्लिपकार्ट एप्प को Uninstall किया हो तो भी ये समस्या आ सकती है। या तो अगर कोई प्रोडक्ट आर्डर कर रहे हो तथा बार-बार उसे कैंसिल कर रहे हो तो ऐसे में भी आपका Flipkart Account Inactive हो सकता है।
परन्तु हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने फ्लिपकार्ट एकाउंट को मिनटों में एक्टिव कर सकते हैं। आईये जानते हैं फ्लिपकार्ट इनएक्टिव एकाउंट को एक्टिव करने की पूरी प्रोसेस क्या है।
Flipkart Account Inactive Problem (ऐसे करें Fix)
Step 1: सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट app को किसी भी Browser में खोल लेना है।
Step 2: अब आपको ब्राउज़र से फ्लिपकार्ट एकाउंट को लॉगिन करने की कोशिश करनी है। अगर आपको फिर भी Account Inactive लिखा हुआ आ रहा है फिर आपको एक ट्रिक करनी है।
Step 2: दरअसल आपको सबसे पहले Browser के right साइड में तीन Dots पर क्लिक करना है।
Step 3: अब आपको Desktop Mode पर क्लिक करना है जिससे आप Desktop Mode में चले जाओगे।
Step 4: अब आपको Forget Password पर क्लिक करना है तथा उसके तुरन्त बाद आपको एक OTP आएगा।
Step 5: आपको अब वो OTP इस OTP वाले कॉलोम में डालना है तथा New Password में एक नया Password Set कर देना है।
Step 6: अब आपको फाइनली Reactive का Button दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर लेना है और आपका एकाउंट दोबारा से चालू हो जाएगा।
How To Active Flipkart Account?
- Open Flipkart In Any Browser
- Then Try To Login Your Flipkart Account
- If Flipkart Acccount Inactive Showing Then Click On Right Side Three Dots
- Then Click On Desktop Mode
- Now CLICK on Forgot Password
- Now A OTP Will Come Into That Mobile Number
- Now Enter OTP In OTP Section
- Then Enter a New Psssword
- Now A Reactivate Button Will Appear
- Click On That Button And Re Activate Your Account
Conclusion
तो दोस्तों Flipkart Account Inactive प्रॉब्लम को आप कैसे मिनटों में सुलझा सकते हैं उसके बारे में हमने आपको सारी जानकारी दी है। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: