Ebook Se Paise Kaise Kamaye (Earn $$$ Per Day)

Ebook se paise kaise kamaye दोस्तों अगर आपको लिखने का शौक है और आप किसी विशेष क्षेत्र में अच्छा लिखते हैं तो आपका यह शौक आपको पैसा कमाने में मदद कर सकती है इसके लिए मैं आपको बताऊंगा कि ebook se paise kaise kamaye आप कैसे अपना Ebook लिखकर बेचेंगे और कितने पैसे आप कमा सकते हैं ।

दोस्तों सबसे पहले आपको जानना होगा कि वो क्या है और इसे हम कैसे लिखेंगे क्योंकि अगर आपको बुक के बारे में पता होगा तभी आप इसे लिख सकते हैं ।

ई–बुक क्या होता है?

दोस्तों ebook बुक का ही डिजिटल फॉर्मेट होता है इसका मतलब यह है कि ebook एक किताब की तरह होता है जहां पर आप उसे अपने कंप्यूटर में वर्ड में लिखते हैं और यह एक डिजिटल फॉर्मेट में होता है जिसको आप कहीं भी किसी को भी शेयर कर सकते हैं जबकि अगर देखा जाए तो किताबें फिजिकल होती है जिसे हम टच कर सकते हैं जिसे हम कहीं रख सकते हैं और ebook डिजिटल होता है जिसे हम फाइल और फोल्डर में रख सकते हैं ।

Ebook कैसे लिखें?

ebook लिखने के लिए आपको ठीक उसी तरह से लिखना होगा जैसे आप अपने कॉपी में लिखते हैं फर्क बस इतना है कि आपको यहां पर कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्डर्ड में लिखना होगा जब आप उसमें किसी भी टॉपिक पर लिखते हैं जैसे आप कोई कहानी लिखते हैं और वह कहानी को आप जब सेव करके अपने फोल्डर में रख लेते हैं तो यह आपका बुक बन जाता है ई बुक लिखने के लिए आपको कुछ बातें हमेशा ध्यान में रखनी होंगी |

  • आप अपनी एक बुक में जो भी बातें हैं वह खुद से लिखे ना कि कहीं से कॉपी करके ।
  • ई बुक में हमेशा सही ही लिखे कुछ भी गलत या उल्टा सीधा ना लिखें ।
  • कोशिश करें कि जब भी आप किसी टॉपिक पर लिखते है तो वह टॉपिक क्लीयर हो जाए ।
  • जब भी आप बुक में कुछ लिखते हैं तो उसकी भाषा सरल होनी चाहिए ताकि जो भी उसे पड़े उसे समझ में अच्छे से आए ।
  • अगर आप ऊपर बताए गए सभी नियमों का पालन करते हैं तो आप अपना एक ebook लिख सकते हैं, और जब आप एक अच्छा लेखक हैं तो आप एक अच्छा ही बुक भी जरूर लिख सकते हैं ।

अपने ई बुक को कहां बेचे ?

दोस्तों आप अपने ई बुक को बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप बेच सकते हैं नीचे मैं आपको उन प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जिन पर आप अपने ई बुक को लिस्ट करके बेच सकते हैं और वहां पर आपको अच्छे पैसे भी मिलेंगे ।

इंस्टामोजो पर बेचें अपना ई बुक

दोस्तों आप अपने ebook को इंस्टामोजो पर भी बेच सकते हैं इंस्टामोजो एक विश्वसनीय वेबसाइट है जहां पर आप अपने ebook को लिस्ट करके बेच सकते हैं यहां पर बेचने के लिए आपको इंस्टामोजो पर अकाउंट बनाना होगा चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप किस तरह से इंस्टामोजो पर अपना अकाउंट बनाकर अपना ही बुक बेच सकते हैं ।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें अपना ebook इंस्टामोजो पर बेच सकते हैं ।

Step 1: सबसे पहले इंस्टामोजो में साइन अप करें और अपना ही अकाउंट बनाएं अकाउंट में आप सारी जानकारियां सही-सही दे और पेमेंट के लिए अपने बैंक अकाउंट एवं IFSC कोड सही भरे अगर आप से पैन कार्ड के बारे में पूछा जाए तो आप पैन कार्ड भी अपना वहां पर दर्ज करें ।

इसके साथ ही आप अपना केवाईसी अगर कंप्लीट कर लेते हैं तो यह बहुत ही अच्छा होगा इसके लिए आप इंस्टामोजो के टीम से बात भी कर सकते हैं ।

Step 2: इस प्रोसेस के बाद आप अपने उसी बुक को अपलोड कर दें इंस्टामोजो पर या आप ऐड प्रोडक्ट पर क्लिक करके कर सकते हैं ऐड प्रोडक्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने प्रोडक्ट और सर्विस का ऑप्शन दिखेगा आपको प्रोडक्ट पर क्लिक करना है और अपना E-book वहां पर अपलोड कर देना है जो आपका वर्ड या pdf के फॉर्मेट में होगा ।

इसके बाद आपको उसी बुक के बारे में जानकारी देना है यह बुक किससे रिलेटेड है और इसमें क्या सब आपको पढ़ने के लिए मिलेगा ।

इसके बाद आप ई बुक का प्रमोशन कर सकते हैं या तो आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं इस ई बुक को या फेसबुक पर इस ई बुक को पोस्ट भी कर करते है ।

इंस्टामोजो पर न्यूनतम पेमेंट की अवधि 2 दिन है और यहां पर आपकी जो भी कमाई होती है वह 2 दिन के भीतर आपके बैंक में भेज दिया जाता है और यह भारत का है तो आप समझ सकते हैं यहां पर पेमेंट लेने में भी आपको ज्यादा झंझट नहीं होगा और भी कई प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने ई बुक को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है, जो नीचे में आपको बता रहा हूं ।

Amazon kindle

यह दुनिया का सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने किताबों को पब्लिश कर सकते हैं यहां पर आप अपने ebook को पब्लिश करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और आपको यहां पर न्यूनतम $1 तक और अधिकतम आप प्राइस अपने हिसाब से रख सकते हैं अपने ebook की जैसा कि आपको पता है,

अमेजन पर लाखों का ट्रैफिक रहता है और अगर आप किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर किताब लिखते हैं या किसी ऐसे टॉपिक पर किताब लिखते हैं जिस पर पहले से कोई किताब नहीं मौजूद है तो आप की सेल बहुत ज्यादा होगी ।


अमेज़न आपको हर 30 दिन पर पेमेंट देता है और यहां पर न्यूनतम पेमेंट आपको ₹1000 पर मिलता है और आपका पेमेंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में जाएगा ।

Book Baby

यह भी एक प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने ई बुक को पब्लिश कर सकते हैं और यहां से भी आप पैसे कमा सकते हैं । यहां पर न्यूनतम पेमेंट आपको $5 पर मिलता है, जिसे आप अपने PayPal में ले सकते हैं ।

Pay Hip

यह भी एक अच्छा प्लेटफार्म है यहां से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं अपने ebook को पब्लिश करके ।
यहां पर पेमेंट आपको $5 से $10 के बीच होने पर मिलता है और यह पेमेंट की अवधि 30 दिन होती है पेमेंट आपको PayPal के द्वारा भेजा जाता है ।

दोस्तों मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि किस तरह से आप अपने इ-बुक को लिखकर पैसा कमा सकते हैं ।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment