Android मोबाइल की 6 जबरदस्त ट्रिक (Mobile Tricks in Hindi)

अगर आपके पास ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और आपको उसकी कुछ ट्रिक्स के बारे में नहीं पता है तो आप लगभग सबसे भोले इंसान हैं। हम आपको इस आर्टिकल में एंड्रॉयड मोबाइल की 6 जबरदस्त ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं वह ट्रिक ऐसी है कि उसका प्रयोग करके आप स्मार्टफोन के Pro बन सकते हैं। जी हां, जब भी आप उनको किसी और के सामने करोगे तो वह आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन का Pro समझेगा।

इस आर्टिकल में हम आपको एंड्राइड मोबाइल की 6 जबरदस्त ट्रिक के साथ कुछ हेक्स भी बताने वाले हैं। इनका प्रयोग करके आप एंड्रॉयड को एक अलग ही प्रकार का रूप दे सकते हैं। इसके साथ ही इसकी अलग तरीके से कस्टमाइजेशन कर सकते हैं और सामने वाले को ऐसा करके चौंका सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में एंड्रॉयड मोबाइल की 6 जबरदस्त ट्रिक जो कि सबसे ज्यादा बेहतरीन है।

Android मोबाइल की 6 जबरदस्त Tricks

1. आप Android की Screen Record कर सकते हैं

अगर आपके पास है क्या एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आपको जानकर हैरानी होगी कि आप इस स्मार्टफोन की सहायता से अपने स्क्रीन की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। जी हां, जो भी आपकी स्क्रीन पर चलेगा वह रिकॉर्ड होने लग जाएगा। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से कुछ एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी हमारे द्वारा बताई गई कुछ टॉप की एप्लीकेशन ये रही: AZ Screen Recorder, Mobizen, ADV screen रिकॉर्डर।

2. आप सिर्फ एक Code के माध्यम से IMEI नबर जान सकते हैं

अगर आपने कोई नया स्मार्टफोन लिया है और आप उसका आईएमईआई नंबर जानना चाहते हैं तो आपको उसके बॉक्स पर आईएमइआई नंबर लिखा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि आप सिर्फ एक को डालकर भी आईएमइआई नंबर प्राप्त कर सकते हैं. आपको अपने फोन डायलर में जाना है और *#06# एंटर करना है। इसके तुरंत बाद आपका IMEI नंबर डिस्प्ले होने लग जाएगा।

3. Android Mobile की RAM बढ़ाएं

अगर आपने कोई स्मार्ट फोन खरीदा है और उसकी रैम सिर्फ 4GB है तो आपको बता दें कि आप उसकी रैम को करीब आठ जीबी तक Increase कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में SD Card इंसर्ट करना होगा। उसके बाद प्ले स्टोर पर कई सारी ऐसी एप्लीकेशन में मौजूद है जो कि आपके एसडी कार्ड वाले स्पेस को RAM की तरह प्रयोग करेगी।

4. प्लेस्टोर की Paid Apps को फ्री में डाउनलोड करें

अगर आपने प्ले स्टोर पर किसी ऐप को देखा लेकिन जब आपने उसका प्राइस दिखा तब आप हैरान रह गए तब आप सोच रहे होंगे कि क्या प्ले स्टोर की Paid एप्स को फ्री में यूज किया जा सकता है। जी हां, आप प्ले स्टोर कि किसी भी Paid एप्लीकेशन को आसानी से फ्री में यूज कर सकते हैं इसके लिए आपको Aptoide नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है।

5. Android की किसी भी Game को हैक करें

अगर आपके पास कोई Game इंस्टॉल है और आप उसमें अनलिमिटेड Coins या पैसे चाहते हो। ऐसे में आप आसानी से किसी भी एंड्रॉयड गेम को हैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको Lucky Patcher नाम की एक एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है और उसके माध्यम से आप आसानी से किसी भी अन्य गेम से एप्लीकेशन को हैक कर सकते हैं।

6. Android स्मार्टफोन से अप वाईफाई पासवर्ड पता कर सकते हैं

अगर आपके पास कहीं वाईफाई है और आप उसका पासवर्ड जानना चाहते हैं ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको काफी ज्यादा है कि की आवश्यकता होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप सिर्फ अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की मदद से अपने आसपास के किसी भी वाईफाई का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

इसके लिए आपको प्ले स्टोर से WPA WPS Tester एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है इसे ओपन करना है तथा आपके पास सभी वाईफाई शो होने लग जाएंगे अब आप जिस भी वाईफाई के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक कर लीजिए।

निष्कर्ष

इस तरह से इस आर्टिकल में हमने आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन की छह जबरदस्त ट्रिक्स के बारे में बताया है इसके साथ ही हमने कुछ हेक्स भी शेयर किए हैं। जिनको जानने के बाद आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के Pro बन सकते हैं। इसमें हमने आपको किसी भी वाईफाई के साथ कनेक्ट करने की ट्रिक बताई है इस तरह से आप अपने दोस्तों को इन Tricks की सहायता से चौंका सकते हो। अगर आपको ऐसे ही जानकारी चाहिए तो हमें फॉलो करें इसके साथ ही अगर आपको इन ट्रिक से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

क्या Android को हैक किया जा सकता है?

नहीं, किसी भी Android को हैक करना काफी मुश्किल है। हालांकि कई ऐसे Developer मौजूद हैं जिन्होंने कई बार एंड्रॉयड को हैक करके दिखाया है। लेकिन किसी सामान्य व्यक्ति के लिए Android हैक करना या उसके साथ छेड़छाड़ करना मुश्किल है।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment