Android को iPhone कैसे बनाएं? (स्टेप बाय स्टेप)

क्या आपके पास भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। लेकिन आप चाहते हैं कि आपके पास आईफोन हो तो अब आपको आईफोन लेने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप आसानी से एंड्रॉयड को ही आईफोन बना सकते हैं। जी हां, आप आसानी से अपने किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सिर्फ एक सेकंड में आईफोन में कन्वर्ट कर पाओगे।

जिसके बाद उसकी पूरी लुक और उसका मेनू तथा होम पेज सभी कुछ आईफोन के जैसा हो जाएगा। अधिकतर लोग इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि एंड्रॉयड को आईफोन कैसे बनाएं। लेकिन उनको सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है। परंतु यह आर्टिकल में आपको एंड्रॉयड को आईफोन बनाने की एकदम सटीक जानकारी दी गई है। तो आईए जानते है:

एंड्रॉयड को आईफोन कैसे बनाएं? (स्टेप बाय स्टेप)

एंड्राइड को आईफोन बनाने के लिए आपको एक लांचर की आवश्यकता होती है। जो कि आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन को पूर्ण रूप से आईफोन की तरह ही एक अलग सी लुक देता है। जिसकी वजह से आपका पूरा फोन ही आईफोन में कन्वर्ट हो जाता है।

1. सबसे पहले HiPhone नामक लांचर को आपको नीचे दिए गए आर्टिकल से डाउनलोड करना है।

2. जैसे ही HiPhone लांचर डाउनलोड हो जाए उसके बाद आप इस लांचर को ओपन करें। फिर उसके बाद आपको यहां पर Get Started का बटन दिखाई देगा। आपको वहां पर क्लिक करना है।

1000172060

3. फिर आपको एक Agree का बटन दिखाई देगा। आपको इसपर क्लिक करना है और फिर Allow पर क्लिक करके आपको सभी Permission एलाऊ करनी है।

1000172061

4. फिर इसके बाद अंतिम में Set As Default पर क्लिक करके अब आपका एंड्रॉयड फोन iPhone में बदल चुका है।

1000172062

HiPhone Launcher क्या है?

यह एक ऐसा लांचर एप्लीकेशन है जो की प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके साथ यह आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन को आईफोन की तरह एक लुक देता है। वही आईफोन जिस तरीके से दिखता है और उसका होम पेज जिस तरीके से आपको दिखाई देता है, उसी तरीके से यह आपके एंड्रॉयड फोन को भी बना देगा।

इसके साथ यह लांचर कई सारी अलग प्रकार की थीम्स तथा वॉलपेपर भी सपोर्ट करता है। इसका अर्थ क्या है कि हाल ही में आईफोन के अंदर एक नया अपडेट आया है और उस अपडेट के बाद जिस तरीके की लुक आईफोन में आपको दिखाई देती है। वह भी आपको इस लांचर के माध्यम से मिल जाएगी। इस तरह से यह एक बढ़िया लांचर है और इसका इस्तेमाल आप अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने में कर सकते हैं। 

HiPhone Launcher के स्पेशल फीचर्स

  • यह एंड्रॉयड फोन को आईफोन में कन्वर्ट कर देता है।
  • यह सिक्योरिटी पैचेज के साथ आता है या आपका डाटा को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखता है।
  • इसमें कोई भी Bug या खराबी आपको नहीं मिलती है।
  • यह आपका फोन के हिसाब से आईफोन की लुक प्रोवाइड करवाता है।
  • इसमें आपको मेनू बटन और सभी एप आईकॉन की तरह ही दिखाई देंगे।
  • इसके अंदर आईफोन से संबंधित ही वॉलपेपर मौजूद है।
  • यहां से आप आईफोन में मौजूद स्टॉक थीम्स को भी अपने एंड्रॉयड फोन में लगा पाओगे।

क्या एंड्रॉयड को वाकई में iPhone बनाया जा सकता है?

जी नहीं, आप हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर वाइज किसी भी तरीके से अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन में कन्वर्ट नहीं कर सकते हैं। परंतु फिर भी अगर आप उसे एक आईफोन की लुक देना चाहते हैं तो उसके लिए कई तरीके के लांचर आते हैं। लेकिन हमने जिस लांचर के बारे में इस आर्टिकल में बताया है वह सबसे बढ़िया है।

क्योंकि इसे काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ इसकी रेटिंग भी काफी बढ़िया है। यही नहीं यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिसके कारण इसका इस्तेमाल करना काफी बढ़िया है क्योंकि इसमें आपका डाटा सेफ्टी भी है।

संबंधित प्रश्न

एंड्रॉयड को iPhone बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने के लिए आपको HiPhone नमक लांचर का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसके साथ अन्य लांचर भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। परंतु हम आपको इसी लांचर के बारे में रिकमेंड करते हैं। इसे आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं वही आप प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।

एंड्रॉयड को आईफोन बनाने वाले लांचर कौन से हैं?

एंड्राइड को आईफोन बनाने वाले लांचर में HiPhone लॉन्चर सबसे पहले आता है। इसके साथ ही कुछ iOS लॉन्चर भी है जो की एंड्रॉयड कोई फोन जैसा दिखाते हैं। प्ले स्टोर पर आईफोन लॉन्चर के नाम से कई सारी एप्लीकेशन मौजूद है। परंतु में से अधिकतर एप्लीकेशन फेक है वहीं कुछ एप्लीकेशन में खराबी है और उसका सही से इस्तेमाल भी आप नहीं कर पाओगे।

क्या HiPhone Layncher का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

जी हां, यह पूर्ण रूप से सुरक्षित एप्लीकेशन है। इसके साथ यह आपका डाटा को भी Incrypted करके रखती है। यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसकी वजह से इसमें किसी भी तरह का स्कैन या फिर डाटा से संबंधित समस्या आपको नहीं दिखाई देगी।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको समझाया कि कैसे एंड्रॉयड फोन को आईफोन में कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर इसके बाद भी आपको आईफोन या एंड्रॉयड फोन के इन लांचर से संबंधित कोई भी समस्या है तो कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही यूज़फुल जानकारी के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं। आप हमारे यूट्यूब चैनल या फिर फेसबुक पेज के माध्यम से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। वही ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे न्यूज लेटर को अवश्य सब्सक्राइब करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment