अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए – Amazon Se Paise Kaise Kamaye

हम में से बहुत सारे ऐसे लोग है। जो कि online काम करके पैसे कमाना चाहते है, अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, तो फिर आप सही जगह पर आए है। क्यों कि मैं आज आपको Step by Step बताने वाला हु amazon se paise kaise kamaye तो चलिए सुरु करते है।

Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको amazon के बारे में जानना बहुत ही जरूरी हैं, क्यों कि जहाँ से आप पैसे कमाना चाहते है, अगर आपको उस Company के बारे में मालूम ही नहीं हैं, तो फिर आप कभी भी उस Company से पैसे नहीं कमा सकते।

Amazon क्या हैं?

Amazon एक  Ecommerce website हैं, जहाँ पर दुनिया भर के लोग online shopping कर सकते हैं। इसके साथ-साथ amazon एक famous company भी हैं जहाँ पर दुनिया भर के लोग हर दिन लाखों में अपने मन पसंद सामान को खरीदते हैं। 

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं। तो फिर आप हमे निचे comment करके जरूर बताए। अब बात आती है ghar baithe paise kaise kamaye वो भी amazon से ? तो चलिए में आपको details में बताता हु।

Amazon से पैसे कैसे कमाए?

Amazon के माध्यम से आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते है। पहला  seller और दूसरा हैं Affiliate Marketing, में आपको एक-एक करके इन दोनों के बारे में बताने वाला हूँ, सबसे पहले हम बात करते है seller की। 

अगर आपके पास खुद के products हैं, तो फिर आप उन products को amazon पर sell कर सकते है अपने products को Sell करने के लिए आपको amazon पर seller का account बनाना होगा।

जब आप seller का account बनाएंगे उसके बाद आपको अपने products की images को add करना होगा इसके साथ-साथ आपको अपने products का Title, Description और Price को add करना होगा हैं, आप निचे इस image को देख सकते हो, Same आपको ऐसे ही करना हैं।

Add amazon product details

जब आप आपका product amazon पर upload हो जाएगा उसके बाद आपको automatically orders आने start हो जाएंगे जब आपके पास कोई भी order आएगा तब आपको अपने amazon seller dashboard को open करना होगा।

Dashboard को open करने के बाद आपको उस customer की सारी details मिल जाएगी जिस ने आपके product को order किया होगा। उस customer को order deliver करने के लिए आपको वो product अच्छे से pack करना होगा उसके बाद आपको उस product को किसी भी Courier company से उस customer के address पर deliver करना होगा।

इस सारे process को आप अपने घर में बैठ कर ही कर सकते हैं। लेकिन इस process को करने के लिए आपके पास products होने चाहिए तभी आप इस काम से पैसे कमा पाएंगे। चलिए बात करते है अब Amazon के Affiliate Marketing के बारे में।

Affiliate marketing se paise kaise kamaye?

मेरे ख्याल से आपने affiliate marketing का नाम कही न कही पर तो सुना ही होगा। अभी के टाइम में affiliate marketing trending में चल रहा हैं। क्यों कि affiliate marketing कोई भी कर सकता है वह भी free में

Search for Amazon associates

लेकिन affiliate marketing करने से पहले आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि आखिर affiliate marketing क्या होता है और कैसे हम amazon के affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं।

सबसे पहले में आपको बताऊंगा कि affiliate marketing क्या होता हैं। इसके साथ-साथ में आपको यह भी बताऊंगा और सिखाऊंगा कि कैसे आप amazon का affiliate program join करके पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing क्या होता हैं?

Affiliate Marketing में आपको दूसरों के products को बेचना होता हैं। जब आपके द्वारा कोई भी उस product को खरीदता है। तो फिर उस product का commission आपको मिल जाएगा।  

Amazon के affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए?

Amazon के affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको amazon के affiliate program में join करना होगा Affiliate program में Join होने के लिए आपको Google में type करना होगा “Amazon affiliate program”.

सबसे पहले जो website आ रही है, आपको उसी पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको signup का option दिख जाएगा अगर आपके पास पहले से ही amazon का account है। तो फिर आप direct login कर सकते है।

अगर आपके पास amazon का account नहीं है तो आपको amazon का account create करना होगा Account को create करने के लिए आपको अपना नाम, email address, password देना होगा उसके बाद आपको create your amazon account पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपका account बन कर Ready हो जाएगा।

Amazon के affiliate link को generate कर सकते है ?

जो भी product आपको  promote करना है। उसकी link को generate करने के लिए आपको amazon की official website पर जाना होगा, उसके बाद आपको उस product पर जाना है। जो product को आप promote करना चाहते है। उस product पर जाने के बाद आपको ऊपर left side में Get link करके एक option आ जायेगा. आपको उसी link को copy करना है। 

यहाँ पर अब बात आती हैं कि उस link को आप कैसे promote कर सकते हैं। तो उस link को promote करने के लिए में आपको दो तरीके बताऊंगा। एक है Free Promotion और दूसरा है Paid Promotion.

सबसे पहले हम बात करते है Free Promotion का उसके बाद हम बात करते हैं Paid Promotion का।

Free Promotion कैसे करें?

Free me promotion करने के लिए आप Facebook और WhatsApp का use कर सकते हैं। चलिए मै आपको points में समझा देता हूँ.

  • Facebook पर आप Page बना सकते है और उस page में जब बहुत सारे followers जमा हो जायेंगे तो फिर आप amazon की link को वहाँ पर share कर सकते है।
  • Facebook में एक और feature होता है Group बनाने का, अगर आप Facebook group बनायेंगे और उसमें बहुत सारे लोगों को add करेंगे तो फिर आप अपने product के link को उसमें share कर सकते है।
  • WhatsApp में एक ही feature आता है WhatsApp group का अगर आप खुद का WhatsApp group बनायेंगे, उसके बाद आप affiliate link को उस group में भी share कर सकते है।

यहाँ पर में आपको एक बात बता देना चाहता हूँ, Free promotion में आपका बहुत ही टाइम जाया होता हैं. इसके साथ-साथ आपको बहुत ही कम chances होते है product की sale होने का। 

Paid promotion में आपको कुछ पैसे invest करने होंगे. जब आप पैसे invest करेंगे. उन पैसों से आपको उस link की promotion करनी होगी. चलिए में आपको ये भी points में समझा देता हूँ.

  • उस link को promote करने के लिए आप Facebook ads का इस्तेमाल कर सकते है।
  • उस link को promote करने के लिए आप Google ads का इस्तेमाल कर सकते है।

Paid promotion में आपका टाइम जाया नहीं होता हैं क्यों कि अगर आप अपने link को या product को promote करते है तो फिर आपको कुछ ही घंटों में results दिखना सुरु हो जायेगा।

मेरे ख्याल से अब आपको पता चल गया होगा कि Free और paid promotion में क्या difference हैं। अगर आपको कोई भी doubt है तो आप मुझे नीचे comment करके जरूर बताए।

Free और paid promotion के अलावा आपके मन में एक सवाल जरूर से होगा आखिर Amazon affiliate marketing के पैसे कब आता है।

Amazon पैसा कब देता हैं?

अगर आपके द्वारा किसी product की sale होती हैं, तो फिर आपको उस product की notification आपके amazon के affiliate dashboard में दिख जायेगा. उस product की delivery होने के बाद आपको एक महीने तक wait करना पड़ेगा One-month के बाद आपको उस product की commission आपके bank account में transfer हो जाएगी आपको अपने bank account की details को add करना होगा amazon में तभी आपको वो पैसे मिल सकते हैं.

Conclusion

अगर आपको amazon se paise kaise kamaye आर्टिकल में कुछ सीखने को मिला तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ताकि वो भी amazon से पैसे कमा पाए. 

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment