दोस्तों, आज मै आपको बताने वाला हु Amazon से पैसे कैसे Transfer किया जाता है। अगर आप भी अमेज़न पे का उपयोग करते हैं तो आपको पता होगा कि अमेज़न पे से पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को Amazon Pay से पैसे ट्रान्सफर करने के बारे में पता नहीं होता। परन्तु आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे आप सिर्फ एक क्लिक में किसी भी व्यक्ति को अमेज़न पे की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
दोस्तों अमेज़न पर आप हजारों तरह की चीजों को खरीद व उन्हें बेच भी सकते हैं यानि कि एक्सचेंज कर सकते हैं। लेकिन आपको पता होगा कि अमेज़न अब amazon pay भी सपोर्ट करता है जिसकी वजह से आप किसी भी व्यक्ति को अमेज़न की मदद से ही उसके खाते में डायरेक्ट पैसे भेज सकते हैं।
अगर आपका कोई भी दोस्त आपसे पैसे मांगता है तो आपको अब अन्य किसी एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप आसानी से सिर्फ एक क्लिक में ही उसे पैसे भेज सकते हैं। आईये Amazon से पैसे ट्रान्सफर करने के बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।
Amazon Se Paise Kaise Transfer Kare?
Step-1: सबसे पहले आपको अमेज़न की एप्लीकेशन खोल लेनी है।
Step-2: अब आपको Three Lines पर क्लिक कर लेना है जोकि राइट साइड में नीचे व टॉप की साइड में लेफ्ट में भी हो सकती है।
Step-3: अब आपको एकाउंट पर क्लिक कर लेना है।
Step-4: अब आपको थोड़ा Scroll करना है तथा amazon pay वाले ऑप्शन पर चले जाना है।
Step-5: अब आपको Amazon Pay UPI पर क्लिक कर लेना है।
Step-6: अब आपको अगर पैसे भेजना है तो आपको Send Money पर क्लिक कर लेना है।
Step-7: अब आपको UPI वाले Box में जिस व्यक्ति को पैसा भेजना है उसकी UPI ID आपको डाल देनी है।
Step-8: उसके बाद आपको Verfiy Or Procceed पर क्लिक कर देना है जिसके तुरन्त बाद उस व्यक्ति के खाते में आपके पैसे Transfer हो जाएंगे।
How To Transfer Money From Amazon Pay To Bank
- Open Amazon Application
- Then Click On Three Lines
- Now Click On Your Account
- Then Go To Amazon Pay Coloumn
- Here Click On Pay With Amazon UPI
- Then Click On Send Money
- Then Enter UPI Of That Person
- Now Click On Verify And Procceed
- So This Is How You Can Transfer Money On Amazon UPI
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको विस्तार से बताया है कि Amazon से bank में पैसे कैसे transfer किये जाते हैं। आप सिर्फ किसी की UPI ID की सहायता से उसको पैसे भेज सकते हैं। अगर अब भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट की सहायता से पूछ सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: