दोस्तों, अगर आपने भी अमेज़न से कोई प्रोडक्ट आर्डर किया है और आप जानना चाहते हैं कि Amazon का order track कैसे करते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। ये समस्या ज्यादतर लोगों को आती है।
वैसे तो अमेजन पर आर्डर करना तो बहुत आसान है। आपको बस “BUY NOW” पर क्लिक कर अपना Address डाल कर आर्डर करना होता है। लेकिन बहुत से लोगों को amazon order track करने के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं होता। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप आसानी से अमज़ेन पर आर्डर ट्रैक कैसे कर सकते हैं।
अमेज़न पर ऑर्डर ट्रैक कैसे करें?
Amazon पर Order Track करने के लिए आपके पास अमेज़न की app होनी जरूरी है। इसके अलावा, जिस ID से आपने अमेज़न से आर्डर किया है, वह ID लॉगिन होनी चाहिए। फिर आप आसानी से ट्रैक कर पाओगे कि आपका प्रोडक्ट dispatch हुआ या नहीं। साथ ही, आप यह भी चेक कर सकते हो कि प्रोडक्ट कहाँ तक पहुंचा है।
Step 1: सबसे पहले आपको अमेज़न की एप्लीकेशन खोल लेनी है।
Step 2: फिर आपको राइट साइड में नीचे की ओर Three Lines पर क्लिक कर लेना है।
Step 3: अब आपको Order वाले Button पर क्लिक कर लेना है। इसके बाद आपने जो भी आर्डर किया होगा वो यहां पर आपको दिखने लगेगा।
Step 4: अब आपको जो भी Order Track करना है उसके सामने आपको Track Order पर क्लिक कर देना है।
Step 5: अब आपको यहां पर लिखा हुआ रहेगा कि आपका सामान कहाँ पहुंचा है तथा किस स्थिति में हैं।
Step 6: इसके साथ ही आपको यहां पर डिलीवरी डेट भी मिलेगी जो दर्शाएगी की आपका सामन कब तक डिलीवरी हो जाएगा।
क्या आपने अमेजन से कोई प्रोडक्ट मंगवाया है और अब उसे वापस लौटना चाहते हैं? तो हमारे Amazon product return पर इस विस्तृत आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
How To Track Amazon Order With Tracking ID?
- Firstly Open Amazon Application
- Then Click On Three Lines
- Then Go To Your Order
- Now Click On That Item That You Want To Track
- Here You Will See Track Order
- Now Click On This Button
- Then You Can See All Information About Your Order
Conclusion
तो दोस्तों, Amazon order track करने से जुड़े इस आर्टिकल में हमने आपको detail में बताया कि आप अमेज़न के आर्डर को कैसे ट्रैक कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो कमेंट जरूर करें। साथ ही, Amazon से जुड़ी ऐसी और भी जानकारियां पाने के लिए हमें फॉलो करें।
यह भी पढ़ें: