अगर आपके पास भी एयरटेल की सिम है और आप उसमें कोई भी कॉलर ट्यून लगाना चाहते हो! तो आपको इस लेख में सारी जानकारी दी जाएगी। जब भी कोई व्यक्ति हमें कॉल करता है और हमारे कॉलिंग के दौरान उसे जो Tune सुनाई देती है। उसे ही कॉलर ट्यून कहते हैं। यह अलग-अलग प्रकार की हो सकती है। लेकिन आज के समय ट्रेडिंग कॉलर ट्यून काफी ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है। एयरटेल भी अपने यूजर्स को फ्री में कॉलर ट्यून लगाना प्रोवाइड करता है।
लेकिन अधिकतर लोगों को एयरटेल में फ्री में कॉलर ट्यून लगानी नहीं आती है। जिसकी वजह से वह या तो सब्सक्रिप्शन वाली कॉलर ट्यून लगा लेते हैं, जिससे उनके पैसे कटने लगते हैं। परंतु मैं आपको इस लेख में बताऊंगा कि आप कैसे किसी भी एयरटेल सिम में फ्री में कोई भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। साथ ही वह कोई बॉलीवुड गाना हो सकता है, कोई ट्रेडिंग डायलॉग हो सकता है या फिर वह किसी प्रकार का भजन भी हो सकता है। आइए जाने :-
AIRTEL में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? (पहला तरीका)
1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं। फिर उसके बाद वहां से Airtel एप को डाउनलोड करें।
2. अब इसके बाद एयरटेल एप ओपन करें। फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP के साथ एयरटेल एप में लॉगिन हो जाएं।
3. अब एयरटेल एप में राइट साइड में दिए गए Menu पर क्लिक करें। फिर नीचे स्क्रॉल करें और Set Hellotunes पर क्लिक करें।

4. अब ऊपर की तरफ दिए सर्च आइकॉन पर क्लिक करें। अब यहां सर्च बॉक्स में जो भी Hellotune आपने रखनी है उसको सर्च करें।

5. अब आपके पास सर्च करके वो गाने आ जायेंगे तो उसमें से जो आपका पसंदीदा गाना है उसको सेलेक्ट करें। अब इसमें से जो भी क्लिप्स पसंद आ रही है उसको सेलेक्ट करें और फिर Get Hellotunes Pack पर क्लिक करें।

6. अब इसके बाद थोड़ी सी लोडिंग होगी और आपकी Hellotune सेट हो जायेगी। साथ ही लगभग 2 मिनट में आपको एक मैसेज भी प्राप्त होगा कि आपके फोन में हेलोट्यून सेट हो चुकी है।
एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? (दूसरा तरीका)
नोट: इस तरीके से कॉलर ट्यून लगाने में आपको किसी भी गाने का कॉलर ट्यून कोड या कॉलिंग नंबर पता होना चाहिए। यह कोड आप इंटरनेट या यूट्यूब पर उस गाने की वीडियो को देखकर पता कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में डायलर ऐप को ओपन करें।
2. फिर अब यहां पर को कॉलिंग नंबर डालें जोकि अपने इंटरनेट से किसी गाने का निकाला हो। साथ ही उसपर कॉल करें।
3. अब ऑटोमेटिक आपकी कॉल कट होगी। साथ ही आपके फोन में उस गाने की कॉलर ट्यून भी सेट हो जायेगी।
नोट: ध्यान रखें इसको डिएक्टिवेट करने के लिए आपको सेम नंबर पर STOP लिखकर मैसेज करना है। जिसके बाद आपकी कॉलर ट्यून को उस नंबर के ऊपर डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
संबंधित प्रश्न
एयरटेल से कितनी बार फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं?
आप एक महीने में लगभग 2 बार कॉलर ट्यून को बिलकुल फ्री में सेट कर सकते हैं। साथ ही इससे ज्यादा बार कॉलर ट्यून बदलने के लिए आपको ₹19 रुपए PAY करने होंगे। जिसके बाद आप हर कॉलर ट्यून को ₹19 रुपए में सेट कर सकते हैं।
क्या एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट करने पर कोई चार्जेस लगते हैं?
जी नहीं, एयरटेल में अगर आप एयरटेल एप से कॉलर ट्यून सेट करते हैं! तो कोई भी चार्जेस नहीं लगता है। आप एक महीने में एक बार फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। लेकिन उससे ज्यादा बार कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको ₹19 रुपए देने होंगे।
