दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आपने भी Flipkart पर एकाउंट बनाया है तो आपने जरूर कभी न कभी तो ऑनलाइन शॉपिंग की ही होगी। लेकिन कई बार हम फ्लिपकार्ट एप्प से ओर ज्यादा शॉपिंग नहीं करना चाहते जिसके बाद आप फ्लिपकार्ट एप्प को Uninstall तो कर upदेते हो लेकिन फिर भी आपकी इन्फॉर्मेशन उसमें सेव ही रहती है जब तक आप फ्लिपकार्ट एकाउंट परमानेंट डिलीट नहीं करते हैं।
हालांकि फ्लिपकार्ट वैसे तो काफी सुरक्षित शॉपिंग एप्प है लेकिन फिर भी कई बार आपके डेटा लीक होने के काफी ज्यादा चांस रहते हैं। इसलिए आप अगर फ्लिपकार्ट से अब और शॉपिंग नहीं करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप Flipkart Account Delete Kaise कर सकते हैं। आईये जानते हैं कि कैसे आप सिर्फ पांच मिनट से भी कम समय मे फ्लिपकार्ट एप्प के अंदर की अपनी सारी इनफार्मेशन डिलीट कर सकते हैं।
Flipkart Account Delete कैसे करें?
Step 1: सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट एप्प ओपन कर लेनी है।
Step 2: अब आपको राइट साइड के तीन लाइन्स पर क्लिक कर लेना है।
Step 3: अब आपको Your Account पर क्लिक कर लेना है।
Step 4: अब आपको निचे तक स्क्रॉल करना है तथा Account Setting पर क्लिक कर लेना है।
Step 5: अब आपको फिर से स्क्रॉल करना है तथा deactivate account पर क्लिक कर लेना है।
Step 6: अब आपको अपना पासवर्ड यहां पर डाल देना है।
Step 7: उसके बाद आपको Confirm Deactivate पर क्लिक कर लेना है।
Step 8: उसके बाद आपको एक बार फिर से OK पर क्लिक करना लेना है उसके तुरन्त बाद आपका फ्लिपकार्ट एकाउंट डिलीट हो जाएगा।
How To Delete Flipkart Account (Quick Guide)
- Open Flipkart Application
- Then Click On Right Side Three Lines
- Then Go To Your Account
- Then Scroll Down To End
- Now Click On Account Setting
- Then Again Scroll Down And Click On Deactivate Account
- Now Enter Your Password And Click On Deactivate Account
- Now Click On OK Button To Delete Flipkart Account Permanent
Conclusion
तो दोस्तों How To Delete Flipkart Account में हमनें आपको Step By Step बताया कि कैसे आप फ्लिपकार्ट एकाउंट को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरुए करें। ऐसी ही जानकारी के लिये आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: