अगर आप भी वेबसाइट शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपने एक नाम जरूर सुना होगा वेब होस्टिंग। लेकिन बहुत से लोग वेब होस्टिंग के बारे में नहीं जानते हैं और यही वजह है कि वह वेबसाइट बनाने में कतराते हैं। लेकिन आज हम आपको वेब होस्टिंग इनके बारे में ए टू जेड जानकारी देने वाले हैं।
जिसकी मदद से फिर आप आसानी से वेब होस्टिंग को समझ जाओगे। इसके साथ ही हम वह वेब होस्टिंग के प्रकार भी बताएंगे तो आपको वह वेब होस्टिंग के बारे में समझने में समस्या नहीं आएगी।
तो अगर आप भी वह वेब होस्टिंग क्या है और वेब होस्टिंग के प्रकार समझना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वेब होस्टिंग क्या होती है और वह कैसे कार्य करती है। इसके बारे में भी बताएंगे इसके साथ ही आप कहां-कहां से वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं।
उन प्लेटफार्म के बारे में भी हम चर्चा करने वाले हैं। अगर आप वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए वेब होस्टिंग बेहद जरूरी होती है आइए जानते हैं वह होस्टिंग के बारे में –
वेब होस्टिंग क्या है?
अगर आपने वेब होस्टिंग से संबंधित इंटरनेट पर कुछ ऑनलाइन सर्च किया होगा तो आपको वेब होस्टिंग और होस्टिंग जैसी कई जानकारी मिली होगी। अब आपके मन में सवाल आया होगा कि क्या वेब बोस्टिंग और होस्टिंग एक होते हैं? तो आपको बता दें कि यह दोनों एक ही होते हैं कई लोग वेब होस्टिंग को होस्टिंग के नाम से भी जानते हैं।
अगर आप साधारण शब्दों में वेब होस्टिंग के बारे में समझना चाहते हैं तो आप कुछ इस प्रकार से समझ सकते हैं। दरअसल वेब होस्टिंग एक प्रकार का डेटाबेस होता है जो कि आपकी वेबसाइट के सभी डाटा को अपने पास रखता है। इसके साथ ही वह आपकी वेबसाइट को 24 घंटे ऑनलाइन लोगों को उपलब्ध करवाता है।
अगर आप वेबसाइट के बारे में थोड़ी बहुत भी समझ रखते हैं तो आपको यह जानकारी तो जरूर होगी। आपको यह पता ही होगा कि कोई भी वेबसाइट सर्वर के माध्यम से आप तक पहुंचती है। इसके साथ ही जहां पर उस वेबसाइट का डाटा स्टोर किया जाता है उसे वेब होस्टिंग के नाम से जाना जाता है।
जिस सर्वर के माध्यम से आप तक वह जानकारी पहुंचती है उसे वेब होस्टिंग कहते हैं।
वेब होस्टिंग के प्रकार क्या क्या है?
अब आप ऊपर आर्टिकल के माध्यम से वेब होस्टिंग क्या होता है यह तो समझ गए होंगे कि आप जानते हैं कि वेब होस्टिंग के प्रकार कौन-कौन से होते हैं।
शेयर्ड होस्टिंग जिसे आप इसके नाम से ही समझ सकते हैं इस होस्टिंग के प्रकार में कई लोगों का डाटा एक साथ रखा जाता है। उदाहरण के लिए अगर आप कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं और आपने शेयर्ड होस्टिंग लिया है तो अब आपको जो होस्टिंग का सर्वर दिया जाएगा।
वह सिर्फ डेडिकेटेड आपके लिए नहीं होगा उस सरवर पर एक साथ एक से दो हजार वेबसाइट का डाटा स्टोर किया गया है। इस तरीके से शेयर्ड होस्टिंग थोड़ा स्लो होता है क्योंकि वहां पर कई लोगों का डाटा एक साथ रखा जाता है।
2. Dedicated Hosting
दूसरे नंबर पर जो होस्टिंग का प्रकार है उसे डेडिकेटेड होस्टिंग कहते हैं।।उदाहरण के लिए अगर आप डेडिकेटेड होस्टिंग का कोई सरवर यूज करते हैं। ऐसे में आपको डेडीकेटेड होस्टिंग का सर्वर का अर्थ है कि वह सिर्फ और सिर्फ आप का Server होगा। उस पर किसी भी अन्य व्यक्ति का डाटा स्टोर नहीं किया जाएगा वह आपके लिए एक डेडीकेटिंग होस्टिंग होगा। इसी वजह से डेडीकेटेड होस्टिंग वाला प्लान काफी फास्ट और सुरक्षित होता है।
3. VPS Hosting
वीपीएस होस्टिंग जिसमें वर्चुअल सर्वर बनाया जाता है जब एक बार वर्चुअल सर्वर बन जाता है।।तब उसको काफी भागों में डिवाइड किया जाता है उसके बाद वह लोगों को दे दिया जाता है। इस प्रकार जब भी आप वीपीएस होस्टिंग खरीदते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपको जो भाग प्राप्त हुआ है।
वैसा ही बात किसी अन्य यूज़र को भी प्राप्त हुआ होगा। इसी वजह से वीपीएस होस्टिंग काफी सस्ती होती है क्योंकि यह डेडीकेटिंग आपके लिए नहीं है। इसमें आपके साथ-साथ कई अन्य लोगों का डाटा वर्चुअल सर्वर के माध्यम से मैनेज किया गया है।
4. Cloud Hosting
क्लाउड होस्टिंग सबसे महंगा होस्टिंग होता है इसके माध्यम से आपका सारा डाटा एक क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से मैनेज किया जाता है। अगर आप कोई क्लाउड होस्टिंग खरीदते हैं तो आपका डाटा आपके नियरेस्ट डाटा सेंटर में रखा जाता है। उदाहरण के लिए अगर आप भारत में है और मुंबई में कोई क्लाउड कंप्यूटिंग का डाटा वैसे तो आपका डाटा वहां पर रखा जाएगा।
इस प्रकार से अगर कोई आपकी वेबसाइट को किसी अन्य देश के माध्यम से सर्च करता है तो आपका डाटा उन सरवर के माध्यम से ही लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
5. WordPress Hosting
वर्डप्रेस होस्टिंग सिर्फ और सिर्फ वर्डप्रेस के लिए बनाई गई है। अगर आप वर्डप्रेस के माध्यम से किसी वेबसाइट का निर्माण कर रहे हैं तो आप वर्डप्रेस होस्टिंग ले सकते हैं। दरअसल यह वर्डप्रेस की डेडीकेटेड होती है और यहां काफी सस्ती भी होती है। अगर आप सस्ता कोई प्लान अपनी वेबसाइट के लिए खोज रहे हैं तो वर्डप्रेस होस्टिंग की तरफ जा सकते हैं।
वर्डप्रेस होस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह वर्डप्रेस के लिए काफी ज्यादा ऑप्टिमाइज की गई है। इसके साथ ही इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड भी काफी ज्यादा बढ़ती है।
6. Reseller Hosting
रीसेलर होस्टिंग को आप कुछ इस तरह से समझ सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप किसी बड़ी कंपनी से काफी बड़ी मात्रा में स्टोरेज या होस्टिंग स्टोरेज खरीदते हैं। ऐसे में अब आप उसी स्टोरेज को छोटे-छोटे पाठ में डिवाइड करके अन्य लोगों को अपनी ब्रांड या कंपनी के माध्यम से भेज सकते हैं। इसे ही रीसेलर होस्टिंग कहते हैं।
रीसेलर होस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह काफी ज्यादा अफॉर्डेबल होती है। क्योंकि कंपनियों द्वारा इसे पहले काफी बड़ी मात्रा में खरीदा गया है और बाद में आप तक पहुंचाया गया है। यही कारण है कि यह काफी ज्यादा सस्ती होती है। लेकिन इसका सबसे बड़ा घाटा यह है कि कई बार आपको इससे संबंधित कई टेक्निकल समस्याएं आ सकती है।
वेब होस्टिंग की टॉप की कम्पनियां कुछ इस प्रकार है: होस्टिंगर, Godaddy, Reseller Club, BlueHost इत्यादि।
निष्कर्ष
इस तरह से इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि वेब होस्टिंग क्या होता है। इसके साथ ही वेब होस्टिंग कैसे कार्य करता है उसके बारे में भी हमने संक्षिप्त रूप में चर्चा की है। वही वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है और वह प्रकार कैसे काम करते हैं उसके बारे में भी हमने चर्चा की है।
अगर अभी भी वेब होस्टिंग से संबंधित आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही वेब होस्टिंग की टॉप कंपनियों के बारे में भी हमने चर्चा की है। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
एक नए Blogger को कौन सी होस्टिंग लेनी चाहिए?
अगर आप एक नए ब्लॉगर हो और आपके पास काफी कम पैसे हैं। ऐसे में आप शेयर्ड होस्टिंग ले सकते हैं। इसके साथ ही आप अगर Reseller Club से शेयर्ड होस्टिंग लेते हैं तो वह आपको काफी ज्यादा सस्ती भी पड़ेगी।