FM WhatsApp Download कैसे करें (Latest Version APK)

FM WhatsApp Latest Apk: आजकल व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी ज्यादा हो रहा है। लेकिन इसके साथ ही लोग Normal WhatsApp की जगह FM WhatsApp का प्रयोग करते हैं। FM WhatsApp को डाउनलोड कैसे करते हैं तथा उसके साथ ही FM WhatsApp को डाउनलोड करने से लेकर कई समस्याएं लोगों को आ रही है।

अधिकांश Users को FM WhatsApp Download करना ही नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से वह FM WhatsApp लेटेस्ट Apk का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं। लेकिन यह आर्टिकल आपकी FM WhatsApp को डाउनलोड करने में काफी मदद करने वाला है। इसमें हम डिटेल में FM WhatsApp को डाउनलोड करने के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही हम आपके स्मार्टफोन के लिए कंपेटिबल वर्जन भी Provide कराने वाले हैं।

परंतु इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से FM WhatsApp के Latest Version को Download व इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही हम इस आर्टिकल में FM WhatsApp के सभी Features के बारे में भी ध्यान से बताएंगे। FM WhatsApp का प्रयोग वैसे तो कोई भी कर सकतें हैं।

लेकिन अगर आपका Normal WhatsApp पर पहले से अकाउंट है तो ध्यान रखें कि अपने Normal अकाउंट का बैकअप सबसे पहले ले लें। क्योंकि अगर आप डायरेक्ट FM WhatsApp को Download करके उस पर अपने नंबर के साथ लॉगिन करोगे! तो आपका पुराना डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा।

आपकी सभी Chats, Photos तथा Messages डिलीट हो जाएंगे। इसलिए यह बात ध्यान रखें कि FM WhatsApp में लॉगिन करने से पहले अपने नॉर्मल व्हाट्सएप से बैकअप ले लीजिए।

इस Backup को आप Google Drive की सहायता से Save कर सकते हैं। उसके बाद आपको जब FM व्हाट्सएप में लॉग इन करना होगा! तो उस वक्त आप उस बैकअप को Restore कर सकते हैं। हालांकि इस आर्टिकल में मैं आपको बैकअप रिस्टोर करना भी बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से Backup Restore कर सकते हैं।

लेकिन इस आर्टिकल का उद्देश्य FM WhatsApp Apk को डाउनलोड कैसे करते हैं उसके बारे में बताना है। आइए जानते कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से Original FM WhatsApp Apk 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।

Latest FM WhatsApp Download कैसे करें – Step By Step

Step 1: सबसे पहले आपको अपना कोई भी Browser खोल लेना है। अगर आप जल्दी FM WhatsApp Apk डाउनलोड करना चाहते हैं तो Chrome ब्राउज़र का प्रयोग करें।

Step 2: अब आपको Search Box में जाकर “FM WhatsApp Download” सर्च करना है।

Step 3: अब आपको सबसे पहले Result वाली वेबसाइट पर चले जाना है।

Step 4: अब आपको “Download FM WhatsApp Apk” पर क्लिक करना है। अब आप एक नए Page पर Redirect हो जाओगे।

Step 5: अब आपको File Might Be Harmful करके एक Notification आयेगी। लेकिन आपको Download Anyway पर टैप करना है। इसके बाद आपकी FM WhatsApp ऐप डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।

Step 6: अब एप्लीकेशन को ओपन कर लें तथा अपने फोन नंबर के साथ Login कर लीजिए। इसके साथ ही आप Restore बटन से अपने डाटा को Restore कर सकते हैं।

FM WhatsApp के कुछ विशेष Feature

  • लेटेस्ट FM WhatsApp में आपको 100+ से ज्यादा Themes का सपोर्ट मिलेगा। जिसकी मदद से आप किसी भी Theme में अपना व्हाट्सएप प्रयोग कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही FM WhatsApp के Latest Version की मदद से Custom Theme भी Add कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही आप FM WhatsApp का Icon भी Change कर सकते हैं।
  • वहीं Last Seen Hide, Flight Mode, Custom Privacy तथा बाकी सभी Features आपको मिलेंगे।

Download FM WhatsApp से संबंधित प्रश्न

क्या FM व्हाट्सएप का प्रयोग करना सही है?

जी हां, अगर आप किसी Official या अच्छी वेबसाइट से Latest FM WhatsApp डाउनलोड करते हैं तो आप आसानी से FM WhatsApp डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि मोबाइल से FM WhatsApp कैसे डाउनलोड करें। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि FM WhatsApp का प्रयोग करना सही है या नहीं! इस आर्टिकल में FM WhatsApp Download से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।

अगर अभी भी FM WhatsApp डाउनलोड कैसे करें से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment