विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की जान है आज दुनिया इन्हें क्रिकेट का दूसरा भगवान मानती है, क्रिकेट जगत में विराट कोहली को काफी सम्मान मिला है और उनका खेलने का अंदाज भी सबसे हटकर है उन्होंने कम समय में ही काफी शतक लगाए हैं।
विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़े है और उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए है हालांकि खुद के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को भी तोड़ा है इतना ही नहीं जब वह मैदान पर उतरते हैं बल्लेबाजी करने के लिए तो बॉलर्स की शामत आ जाती है।
विराट कोहली जीवनी
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था उनके बचपन का नाम चीकू था, विराट कोहली की माता का नाम पिता का नाम प्रेम जी कोहली था विराट कोहली का पूरा नाम विराट प्रेम कोहली है।
विराट कोहली के पिता एक वकील थे और उनकी माता एक गृहिणी थी, विराट कोहली तीन भाई बहन थे विराट कोहली के बड़े भाई का नाम विकास और बड़ी बहन का नाम भावना है।
विराट कोहली को क्रिकेट का शौक बचपन से ही था जब वह 3 साल के थे तो उनके पिताजी विराट कोहली के लिए बल्ला लाकर दिए उनकी जिंदगी में क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ता ही गया और जब वह 9 साल के थे तो उनका एडमिशन क्रिकेट एकेडमी में करवाया गया जहां पर ट्रेनिंग के लिए उनके पिताजी रोज उन्हें ले जाया करते थे।
विराट कोहली कि शिक्षा?
विराट कोहली की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के स्कूल विशाल भारती पब्लिक स्कूल में हुई जहां वह एक औसत छात्र के रूप में थे क्योंकि उनका अधिकतर समय क्रिकेट के मैदान पर बीता था वह हर रोज ट्रेनिंग के लिए जाया करते थे और इसी चक्कर में परीक्षा में उनके नंबर सभी से कम आते थे लेकिन उनके पिताजी फिर भी खुश थे क्योंकि वह क्रिकेट में काफी अच्छा थे।
आपको बता दें कि विराट कोहली सिर्फ 12वीं कक्षा तक ही पड़े हैं उसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया और इनके गुरु उस वक्त राजकुमार शर्मा थे जिन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई और उन्होंने सुमित डोंगरा क्रिकेट एकेडमी में पहली बार मैच खेला इनकी जिंदगी का पहला ऐसा मैच था जिसमें उन्होंने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा प्रिय लगातार क्रिकेट खेलते रहे और अपने आप को भी अच्छी ट्रेनिंग के बदौलत बेहतर बनाने के प्रयास में लग गए।
विराट कोहली का करियर?
यूट्यूब विराट कोहली के कैरियर में काफी उतार-चढ़ाव आया है और अगर देखा जाए तो विराट कोहली की स्थिति आज जैसी है वैसी पहले नहीं थी क्योंकि विराट कोहली का कैरियर बनने वाला था उसी वक्त उनके साथ ऐसा घटना हुआ जो उन्हें अंदर से पूरा झकझोर कर रख दिया उनके पिता की मृत्यु हो गई उसके बाद वह अकेले पड़ गए लेकिन फिर भी उन्होंने अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगाया।
विराट कोहली ने सन 2002 में अंडर 15 क्रिकेट मैच खेला इसके बाद 2006 में विराट कोहली का सिलेक्शन अंडर 7 टीम में हुआ जिसके बाद उन्होंने लगातार मेहनत और खेल के प्रति लगाव एवं उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उन्हें अंडर-19 2008 में खेलने का मौका मिला।
उसी वर्ष 2008 में अंडर-19 विश्व कप मलेशिया में हुआ था जिसमें विराट कोहली ने अपने देश भारत को अपनी अच्छी बल्लेबाजी की मदद से जीत दिलवाई थी जिसको देखने के बाद भारतीय टीम के जितने भी सीनियर खिलाड़ी थे उन्हें विराट कोहली की बल्लेबाजी काफी अच्छी लगी फिर विराट कोहली का सिलेक्शन अंतरराष्ट्रीय मैच वन डे के लिए हुआ जो श्रीलंका के साथ था जिसमें विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
इसके बाद 2011 में उनकी जिंदगी में वो पल आया जब उन्हें विश्व कप खेलने का मौका दिया गया इस विश्वकप में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी बेहतरीन था और भारत ने यह विश्व कप जीत लिया।
इसके बाद उन्होंने कभी भी अपनी जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा वह एक के बाद एक मैच खेलते गए और अपनी बल्लेबाजी को भी सुधारते गए आज उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से माना जाता है यहां तक कि सचिन भी उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के फैन है।
विराट कोहली की शादी?
विराट कोहली की शादी बॉलीवुड की सुपरहिट अदाकारा अनुष्का शर्मा के साथ दिसंबर 2017 में हुई थी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को लेकर खबरें काफी पहले से आ रही थी।
विराट कोहली को कौन सा अवार्ड मिला?
विराट कोहली को वैसे बहुत सारे अवार्ड मिले थे लेकिन जिस में सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार उन्हें यह सभी मिले थे।
- सन 2012 में पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर का सम्मान मिला।
- सन 2012 में ही आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड इन्हे दिया गया।
- सन 2013 में अर्जुन अवॉर्ड फॉर क्रिकेट इन्हें मिला जो क्रिकेट जगत में काफी महत्व रखने वाला पुरस्कार माना जाता है।
- सन 2017 में पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया जो अब तक का सबसे बड़ा अवार्ड था इनके लिए।
- हालांकि 2018 में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी विराट कोहली को दिया गया था।
विराट कोहली दुनिया के सबसे फेवरेट क्रिकेटर में से एक है उन्हें हर कोई पसंद करता है चाहे वह किसी भी उम्र का क्यों ना हो या किसी भी देश का क्यों ना हो।
विराट कोहली का खेल सबसे हटकर है वह जब बल्लेबाजी करते हैं तो वह काफी आक्रमक हो जाते हैं और सभी बॉलर्स उनकी बल्लेबाजी से डरते हैं क्योंकि जब वह मैदान में उतरते हैं तो उनका एक ही मकसद होता है कम गेंद में अच्छी पारी खेलना।