एक समय होता था जब फोटो को Edit करना काफी मुश्किल होता था। लेकिन आज आप किसी भी फोटो को मिनटों में आसानी से एडिट कर सकते हैं। Internet की वजह से आप किसी भी फोटो को Online आसानी से एडिट व उसमें कई बदलाव कर सकते हैं।
परंतु अभी भी कई लोगों को दो फोटो एक साथ कैसे जोड़े इसमें समस्या आ रही है। बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता कि कैसे आप अपने Smartphone की सहायता से ही दो फोटो को आपस में जोड़ सकते हैं। फिर भले ही आपके पास कोई कंप्यूटर या PC नहीं है।
मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी सहायता से आप आसानी से दो फोटो को आपस में जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही इसके लिए आपको किसी भी अनुभव की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि मैं कुछ ऐसे Simple Method के बारे में बताऊंगा जो ऑटोमेटिक आपकी दो फोटो को एक साथ जोड़ देगा।
दरअसल मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जो आसानी से आपकी दो फोटो को एक साथ मर्ज कर देगी। वहीं यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है तो आपको इसे Download करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। आइए जानते हैं कि दो फोटो को एक साथ कैसे जोड़ते हैं।
दो फोटो को एक साथ जोड़ने का आसान तरीका
दो फोटो को एक साथ Merge करने के लिए आपको PixelLab नामक एक एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी जो कि आपको प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध हो जाएगी। आपको प्ले स्टोर पर जाकर यह App डाउनलोड वह Install कर लेनी है।
PixelLab एप्प डाउनलोड होने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है।
Step 1: अब आपको बिलकुल नीचे Center वाले Button को दबाकर एक Background Colour सिलेक्ट कर लेना है।
Step 2: अब आपको Right साइड में सबसे ऊपर (+) वाले Icon पर क्लिक करना है।
Step 3: इसके बाद आपको From Gallery से वो 2 फोटो सिलेक्ट कर लेना है जिन्हे आप आपस में जोड़ना चाहते हैं।
Step 4: अब आपको Drag & Drop की सहायता से दोनों Photo को जोड़ लेना है।
Step 5: इसके साथ ही आप इनमे से किसी भी फोटो को आसानी से Crop कर सकते हैं व अपने हिसाब से Adjust कर सकते हैं।
आपको ऊपर Save का बटन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आपकी वो Photo Save हो जाएगी।
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि कैसे आप बिना किसी PC या कंप्यूटर के दो फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं। अगर अभी भी आपको इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का प्रयोग कर सकते हैं। इसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।