Chrome से Download नहीं हो रहा है (100% Fixed)

Chrome Downloading Problem: अगर आपके फोन में Chrome से कोई भी Files, फोटो या Video डाउनलोड नहीं हो रही है तो यह एक बहुत ही Common समस्या है। क्योंकि कई बार कुछ ऐसी Settings होती है जिनकी वजह से Chrome Downloading की समस्या आ जाती है। लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से Chrome से किसी भी फाइल को चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हैं।

Chrome से Download ना होने का कारण आपके फोन की Storage हो सकती है। अगर आपके फोन की स्टोरेज भर चुकी है तो आप किसी भी फाइल्स को डाउनलोड नहीं कर पाओगे।लेकिन अगर आपके फोन की Storage भी खाली है और फिर भी आपको Chrome से Download की समस्या आ रही है तो आप घबराइए नहीं।

क्योंकि मैं आपको एक ऐसी Secret Settings के बारे में बताऊंगा जिसको ऑन करने के बाद आपकी Files या Video या फोटो Chrome Browser से आसानी से Download होने लग जाएगी।

Chrome Downloading Problem Solve करें

Chrome ब्राउजर से किसी भी फाइल्स को डाउनलोड करने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करें कि आपके पास मौजूद मात्रा में Internet पैक होना आवश्यक है। इसके साथ ही आपके Phone में कुछ खाली Storage या Memory Card होना भी बेहद जरूरी है। आइए अब जानते हैं की Chrome Downloading Problem को सॉल्व कैसे करते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको Chrome Browser को ओपन करके उसकी Setting में चले जाना है।

Open Google Chrome Settings

Step 2: अब आपको History में जाकर Clear Browsing Data पर क्लिक करके पूरी हिस्ट्री को क्लियर कर देना है।

Clear chrome browsing data

Step 3: अब आपको Chrome App पर क्लिक करके उसकी App Info में जाना होगा।

Step 4: यहां पर आपको App Permission में जाना होगा तथा सभी प्रकार की Permission इसको देनी होगी।

Allow google chrome app permissions

Step 5: अब आपको Clear Data पर क्लिक करके इस App का Data पुर्ण रूप से Clear कर देना है।

Step 6: इसके साथ ही आप Clear Cache पर क्लिक करके Chrome ब्राउजर का Cache भी क्लियर कर सकते हैं।

Clear google chrome cache

Step 7: इन सभी Setting के बाद आपको Force Stop वाला बटन दबाना है जिसके बाद आपकी Downloading वाली दिक्कत ठीक हो जाएगी।

Force stop Google Chrome

Step 8: अब आपको दोबारा से किसी भी Files को डाउनलोड करने की कोशिश करनी है और आप देखोगे की वो फाइल्स बिना किसी Error के Download होने लग जाएगी।

Conclusion

इस तरह से मैंने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से Chrome Download की समस्या को हल कर सकते हैं। अगर अभी भी Chrome डाउनलोडिंग से संबंधित कोई समस्या आती है तो Comment जरूर करें। इसके साथ ही ऐसी ही जानकारी के लिए आप Hindise को फॉलो वी बुकमार्क जरूर करें।

यह भी पढ़ें

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment