दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की Amazon Se Order Kaise Kare हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप जल्दी से तथा आसानी से आर्डर कर सकते हैं। अगर आप भी सीखना चाहते है Amazon Se Shopping Kaise Kare तो हमारे साथ बने रहिये।
दोस्तों आज का समय काफी मॉडर्न हो चुका है तथा इसके साथ ही लोग अब Digital होते जा रहे हैं। ऐसे में Amazon का नाम आपने न सुना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अमेज़न एक ऐसा Online Platform है जिससे आप किसी भी Product को एकदम Online घर बैठे मंगा सकते हैं।
लेकिन Amazon पर Shopping करना काफी लोगों को नहीं आता जिसकी वजह से वो Online Order नहीं कर पाते। लेकिन दोस्तों हम आपको बताएंगे कि Amazon Se Order Kaise Karte Hain तथा आप घर बैठे अपना काफी समय कैसे बचा सकते है, आईये जानते हैं।
Amazon Se Shopping Kaise Kare Cash On Delivery
Step: #1
सबसे पहले आपको Amazon Se Shopping करने के लिए आपके पास Amazom Application होना जरूरी है और अगर आपके पास पहले से है तो आपको उस एप्लीकेशन को Open कर लेना है।
Step: #2
अब आपको जिस भी चीज़ को खरीदना है उसको आपको Search बॉक्स में ऊपर Search कर लेना है।
Step: #3
अब जब वो समान आपको दिख जाये जिसे आप खरीदना चाहते हैं तो आपको उस पर क्लिक कर लेना है (समान के सामने ही उसका रेट भी लिखा हुआ होता है)
Step: #4
अब आपने थोड़ा नीचे Scroll करना है जहां आपको Buy Now का Button दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर लेना है।
Step: #5
अब हमने पहले ही Delivery Address भरा हुआ है अगर आपका नहीं भरा हुआ है तो आप Edit Address पर क्लिक करके अपना Address डाल देना है।
Step: #6
अब आपको यहाँ पर Payment का बहुत से Option दिखेंगे लेकिन आपको Cash On Delivery Choose कर लेना है यानी कि जब सामान आपके पास आ जाएगा तभी आपको पैसे देने हैं।
Step: #7
उसके बाद आपको Continue पर Click कर देना है तथा इस तरह आपका Product Order हो जाएगा।
How To Order Cash On Delivery In Amazon
- Download Amazon Application From Playstore
- Then Open It
- Now Search Your Product By Search Box
- Now Click On That Product That You Want To Buy
- Then Scroll Down And Click On Buy Now
- Then Fill Your Dilivery Address
- Then Scroll Down Again
- Now Select Payment Menthod To COD
- Then Click On Conitnue
- Product Will Reach You Minimim 3 to 5 Days Normally
तो दोस्तों इस तरह से आप Amazon पर Shopping कर सकते हैं। अगर अमेज़न पर शॉपिंग कैसे करें? इस से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल हो तो कमेंट में जरूर बताएं हम आपकी हर समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।