WhatsApp से deleted photos वापस कैसे लाएं (2023 TRICK)

आज हम आपको बताएंगे कि whatsapp delete photo वापस कैसे ला सकते हैं? अगर आपकी कोई भी फोटो व्हाट्सप्प से गलती से डिलीट हो चुकी है, तो घबराइए नहीं। क्योंकि, हम एक ऐसी सीक्रेट सेटिंग के बारे में बताएंगे जिससे आप उस Deleted Photo को मिनटों में Recover कर सकते हैं।

दोस्तों, आज के समय में Whatsapp Photo व Video Share करने का सबसे अच्छा साधन बन चुका है। अगर किसी को कोई भी Audio व Video या फिर कोई भी Media Files भेजनी है, तो Whatsapp ही याद आता है। लेकिन कई बार हमसे गलती से किसी की भेजी हुई फ़ोटो delete हो जाती है। फिर उस photo को वापस लाने का कोई ऑप्शन भी Whatsapp में नहीं है।

लेकिन, Whatsapp Photo Recovery के लिए Whatsapp की एक Secret Setting है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आज हम आपको उसी Secret Setting के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप मिनटों में Whatsapp delete photo recovery कर सकते हैं। आइए step by step उस Process को जानते हैं।

Whatsapp Delete Photo Wapas Kaise Laye?

Step 1: सबसे पहले अगर आपका फ़ोटो Gallary से डिलीट हुआ है तो आपको फिर से उस व्यक्ति की वही Chat खोलनी हैं जहां उसने आपको वो Photo भेजी थी।

Step 2: फिर आपको वहां फिर से download करने का Option होगा जहां से आप Simply Deleted Photo को वापिस ले सकते है।

Step 3: लेकिन कई बार वो फ़ोटो Download नहीं होती ऐसे में आप क्या करेंगे वो भी हम आपको बता देते हैं।

Photo download failed WhatsApp message

Step 4: इसके लिए आपको एक छोटी से Application की जरूरत पड़ेगी जिसका साइज 2MB व उससे भी कम है जिसका नाम DiskDigger है।

Step 5: इस application को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 6: ये एप्लीकेशन आपको Install कर लेनी है तथा उसके बाद इसे Open करना है।

Step 7: फिर आपको इस एप्लीकेशन का सभी Permission allow कर देना है।

Step 8: इसके बाद आपके सामने एक बटन देखने को मिल जायेगा Start basic Scan नाम का आपको उसपे क्लिक कर देना है।

Start DiskDigger basic scan

Step 9: फिर आपको थोड़ा देर wait करना है और आपकी Photo Recover होनी शुरू हो जाएगी।

Step 10: जैसे ही आपकी सभी फ़ोटो Recover हो जाएगी फिर उसके बाद आपको वो Photo सेलेक्ट कर लेनी है जो गलती से डिलीट हो गई थी और उसपर क्लिक करके आपको उसे Recover कर लेना है।

Recover WhatsApp deleted photos

How To Recover Deleted Photos From WhatsApp?

  1. Open Whatsapp And Try To Re-Download The App
  2. IF Re-Download Failed Then Download Disk-Digger Apo
  3. Open App And Allow
  4. After That Your Deleted photo Will Show
  5. Click On Photo And Then Recover It
  6. Done ! Enjoy

तो दोस्तों, इस प्रकार से Whatsapp Deleted photo recover की जा सकती है। अगर आपका कोई सवाल है तो Comment बॉक्स में बताएं।

Watch Video on WhatsApp Deleted Photo Recovery

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment