दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Instagram Par Online Hide Kaise Kare दरअसल इस Setting को On करने के बाद अगर आप Online रहते हो तब भी सामने वाले को आप Online नहीं दिखाई दोगे। हम एक ऐसी Setting के बारे में बताएंगे जिसको ON करते ही Active Status बन्द हो जाएगा और आपको Instagram Par Online नहीं दिखायेगा। तो आईये जानते हैं –
दोस्तो, अगर आप Instagram पर ज्यादा समय तक Online रहते हैं तो आपको कई लोग टोंट मारते हैं कि तुम इतने देर तक Instagram क्यूं चलाते हो। क्योंकि Instagram पर Active Status फीचर होता है जो आपके दोस्त को दिखाता है कि आप ऑनलाइन है या नहीं!
लेकिन इस फीचर को बंद किया जा सकता है जिसके बाद अगर आप Online भी आते हैं तो आपके दोस्त के पास आप फिर भी Offline ही दिखेंगे। लेकिन ये Setting Off करना काफी मुश्किल है, क्योंकि हम आपको बताएंगे कि Instagram Par Online Hide Kaise Kare वो भी हम आपको Step By Step बताने वाले हैं। आईये जानते हैं –
Instagram Par Online Hide Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम App को Open कर लेना है।
Step 2: अब आपको बिल्कुल नीचे अपनी Profile Photo वाले Icon पर क्लिक कर लेना है जिससे आप अपनी Profile में चले जाओगे।
Step 3: अब आपको Right Side में तीन लाइन्स पर क्लिक कर लेना है जिससे बाद आपको थोड़ा Scroll कर लेना है।
Step 4: अब आपको Setting वाले Icon पर क्लिक करना है जिससे आप instagram की Setting में चले जाओगे।
Step 5: अब आपको Privacy पर क्लिक करना है तथा बिल्कुल नीचे तक Scroll करना हैं।
Step 6: अब आपको Activity Status दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है तथा ये स्टेटस पहले से Enable होगा।
Step 7: अब आपको इस Option को Scroll करके Disable करना है जिसके बाद कोई भी आपके Active Status को नहीं देख पायेगा।
How To Hide Online On Instagram (QUICK GUIDE)
- Open Instagram App First
- Then GO To Your Profile
- Now Click On Right Side Three Lines
- Then Click On Setting Icon
- Then Click On Privacy
- Now Scroll Down And Click On Active Status
- Then Active Status Will Be Enable Automatic
- But You Have To Disable It By Click On It
- Then Enjoy!! Your Active Status Is Disable
Conclusion
तो दोस्तों How To Hide Online On Instagram में आपको पता चल गया होगा कि इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाईड कैसे करते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल है या फिर सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताएं। हम आपके Comment का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।