इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं? (1 दिन में)

इंस्टाग्राम पर पॉपुलर होने के लिए आपके फॉलोवर्स होने जरूरी है। साथ ही अगर आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स होंगे तो आपको जल्दी ब्रांड प्रमोशन भी मिलती है। साथ ही इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए भी आपके पास फॉलोअर्स होने चाहिए। लेकिन इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए? इसके बारे में लोग नहीं जानते हैं। साथ ही वह इंटरनेट पर फॉलोवर्स बढ़ाने के कई सारे नकली और शॉर्टकट तरीके ढूंढते हैं जो कि वास्तव में कार्य नहीं करते हैं।

कुछ लोग तो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसे तक खर्च देते हैं। जिनसे उनको फॉलोअर्स मिल जाते हैं लेकिन वह सभी नकली फॉलोअर्स होते हैं। अर्थात उन फॉलोवर्स के द्वारा नहीं आपकी पोस्ट देखी जाती है और ना ही आपकी इंस्टाग्राम Reel और फोटो पर व्यूज आएंगे। इसलिए मैं आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के ऑर्गेनिक तरीके बताने वाला हूं। जिससे आपको  जेनुइन फॉलोअर्स मिलेंगे। अगर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं! तो आप सिर्फ एक महीने में ही इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं? (1 दिन में)

1. Reels पर फोकस करें

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको रील के ऊपर फोकस करना है। अधिकतर लोग सिर्फ फोटो पोस्ट करते हैं।  लेकिन इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम बिल्कुल चेंज हो चुका है। अब आप जितनी ज्यादा Reel अपलोड करोगे, आपके वायरल होने की संभावना इतनी ज्यादा होती है। इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स तभी बढ़ेंगे जब आपकी रील पर व्यूज आएंगे। इसलिए आपको एक अच्छी रील अपलोड करनी है। ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और उस Reels में इतनी ज्यादा पावर होनी चाहिए कि अन्य लोग आपको फॉलो करने के लिए मजबूर हो जाए।

2. ट्रेंडिंग ऑडियो का इस्तेमाल करें

यूट्यूब पर जल्दी फॉलोअर्स प्राप्त करने के लिए ट्रेडिंग ऑडियो का इस्तेमाल अवश्य करें। ट्रेडिंग ऑडियो वह ऑडियो होती है जो की कोई नई ट्रेडिंग गाना होता है और पापुलर क्रिएटर द्वारा उस पर Reel बनाई जाती है। जब पॉपुलर क्रिएटर उसे गाने पर Reel बनाते हैं और इस तरह से लोग उसी तरह के गाने को ज्यादा देखना पसंद करते हैं। यही वजह है की ट्रेंडिंग ऑडियो आपकी इंस्टाग्राम फीड में हमेशा रहती है और उस पर कई छोटे Creator वीडियो बनाकर काफी ज्यादा फॉलोअर्स प्राप्त कर चुके हैं। आप यह तरीका अपना कर अपने फॉलोवर्स जल्दी बढ़ा सकते हैं।

1000283891

3. ट्रेंडिंग चैलेंज अवश्य लें

इंस्टाग्राम पर हर हफ्ते कोई ना कोई ट्रेडिंग चैलेंज चलता रहता है जिसमें या तो किसी तरह का डांस करना होता है या फिर किसी तरह की प्रैंक या डायलोग बोलना होता है। इसके अलावा कुछ डांस स्टेप्स ऐसे होते हैं जो कि चैलेंज में रहते हैं। आपको उन डेली ट्रेडिंग चैलेंज को कंप्लीट करना है। अर्थात उसके ऊपर Reel बनाना है। अगर कोई डांस स्टेप है तो आप उसे पर भी Reels बना सकते हैं। वहीं आप अन्य तरह के ट्रेंडिंग चैलेंज में भाग देकर अपने फॉलोवर्स प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको ट्रेंडिंग चैलेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो फिर आप अपने इंस्टाग्राम को ओपन करें। फिर उसके बाद किसी भी पापुलर क्रिएटर की प्रोफाइल में जाएं और वहां से आपको ट्रेंडिंग चैलेंज अवश्य दिख जाएगा।

4. ऑडियंस से कनेक्शन स्थापित करें

जब तक आप ऑडियंस से कनेक्शन स्थापित नहीं करेंगे तब तक आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स नहीं बढ़ेंगे। कनेक्शन स्थापित करने के लिए आपको यूजर को ध्यान में रखते हुए Reel बनाना है। आपको कुछ ऐसे Reels बनानी है जो कि सामने वाले यूजर के साथ कनेक्ट कर सके। आप किसी भी तरह की फनी रील या फिर फाइनेंस से रिलेटेड रिल्स या फिर Vlogging की Reels भी डाल सकते हैं। जिससे यूजर के साथ आप ही कनेक्टिविटी बनेगी और वह आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करेगा।

5. हैशटैग का सही इस्तेमाल करें

आपको इंस्टाग्राम में हैश टैग का सही से इस्तेमाल करना है। क्योंकि अधिकतर लोग इंस्टाग्राम में हैश टैग को काफी ज्यादा हल्के में लेते हैं। लेकिन आपको बता दे की इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम कितना भी बदल जाए, हैश टैग हमेशा किसी भी Reel को वायरल करने में अहम भूमिका निभाता है। क्योंकि आपकी Reel में उपयोग किए गए हैश टैग ही यह बताते हैं कि आपकी Reel किन लोगों तक पहुंचनी चाहिए। जब आपकी Reel सही लोगों तक पहुंचेगी तो लोग Reel को देखेंगे और लाइक करेंगे। और अगर आपको उनकी Reel पसंद आती है तो वह आपके अकाउंट को फॉलो भी करेंगे। अगर आपको पता नहीं है, कि आपको किस तरह के हैश टैग को Reel में यूज करना चाहिए! तो उसके लिए आप ऑनलाइन Hashtag Tools जेनरेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1000283889

6. प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाएं

अगर आपकी प्रोफाइल प्रोफेशनल नहीं है तो आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाना काफी ज्यादा मुश्किल है। क्योंकि आपकी प्रोफाइल ऑथेंटिक और प्रोफेशनल लगनी चाहिए। तभी सामने वाला यूजर आपको फॉलो करेगा। आप अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाएं। अपनी हॉबी के बारे में बताएं। साथ ही आप उसमें किसी तरह का प्रोफेशनल ईमेल अकाउंट भी ऐड कर सकते हैं ताकि आपको स्पॉन्सरशिप मिले। इसके अलावा आप अपने प्रोफाइल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की कैटेगरी भी डाल सकते हैं। जिस कैटेगरी के ऊपर भी आप वीडियो बनाते हैं उसका नाम अवश्य लिखें। उदाहरण के लिए आप फनी विडियो डालते हैं तो आप Funny Creator डालें।

1000283890

7. क्रिएटर के साथ कॉलेब्रेशन करें

अगर आपने बहुत ज्यादा मेहनत कर ली है और अभी भी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे है! तो ऐसे में आपको किसी भी बड़े क्रिएटर के साथ कोलैबोरेशन करना है। आप उनके साथ वीडियो बना सकते हैं या फिर एक छोटी सी Reel पोस्ट कर सकते हैं। जो कि दोनों व्यक्ति के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाएगी। आप चाहे तो किसी भी ट्रेडिंग क्रिएटर के साथ कोलैबोरेशन करके Reel बनाएं। इससे यह होगा कि उसे ट्रेडिंग क्रिएटर के फॉलोअर्स भी आपको जानेंगे और फॉलो करने लगेंगे।

1000283896

उदाहरण के लिए महशूर Creator भुवन बाम ने एक ट्रेंडिंग डायलोग *₹10 रुपए का बिस्किट कितने का है जी* के क्रिएटर शादाब हसन के साथ कॉलेब वीडियो बनाई है। जिससे दोनों क्रिएटर को व्यूज मिले हैं।

8. यूनिक कंटेंट प्रोवाइड करें 

आप ऊपर बताए गए अगर सभी तरीके को फॉलो करते हैं तो आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। लेकिन अगर आपका कंटेंट यूनिक नहीं है तो आपके फॉलोवर्स बढ़ना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि इंस्टाग्राम पर यूनीकनेस चलती है। अर्थात अगर आप कुछ भी यूनिक तरह का कंटेंट डालोगे तो लोग आपके बारे में बात करेंगे और फॉलो करेंगे। लेकिन अगर आप वही सब घिसा पिटा और मिला-जुला कंटेंट डालेंगे तो उसके ऊपर व्यूज आना थोड़ा मुश्किल है। जिसके फल स्वरुप फॉलोअर्स भी नहीं मिलेंगे।

संबंधित प्रश्न 

इंस्टाग्राम पर AI वीडियो से फॉलोअर्स कैसे बनाएं?

इंस्टाग्राम पर AI वीडियो से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको गूगल के Gemini टूल का इस्तेमाल करना है। साथ ही आप Meta AI का इस्तेमाल करके भी AI वीडियो बना सकते हैं। आपको एक अच्छा Prompt अर्थात स्क्रिप्ट तैयार करनी है। और फिर उससे संबंधित कोई एक यूनिक सी AI वीडियो बना लेनी है। फिर आपको धीरे-धीरे हर रोज डेली एक वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करना होगा। आप इस तरह से AI वीडियो से फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment