आज के समय में यूट्यूब चैनल पर सक्सेज होना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। क्योंकि कंपटीशन काफी ज्यादा बढ़ चुका है। साथ ही कई सारे ऐसे बड़े-बड़े यूट्यूब चैनल है जो कि हर महीने करोड़ों रुपए छाप रहे हैं। ऐसे में यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाना भी काफी ज्यादा मुश्किल है। क्योंकि आपको यूट्यूब पर कोई भी स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन तभी मिलेगी जब आपके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर हो। साथ ही अगर आपके सब्सक्राइबर ज्यादा होंगे तो वह आपकी वीडियो को देखेंगे।
जिससे आपके यूट्यूब वीडियो के व्यूज भी बढ़ेंगे। अगर आसान शब्दों में कहूं तो यूट्यूब पर सब्सक्राइबर होना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। साथ यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए? इसके बारे में लोग सर्च करते रहते हैं। लेकिन उन्हें लोग कई सारी ऐसी झूठी वीडियो के झांसे में ले आते हैं। जिनसे उनके यूट्यूब सब्सक्राइबर नहीं बढ़ते हैं। साथ ही कई लोग तो पैसे देकर भी सब्सक्राइबर बढ़ाते हैं जिनका कोई फायदा नहीं होता है। इसलिए इस लेख में मैं आपको यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के ऑर्गेनिक और स्मार्ट तरीका बताऊंगा।
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं? (2026 में)
1. ट्रेंडिंग Niche का सिलेक्शन करें
यूट्यूब पर कई सारे ऐसे सितारे हैं जिन्होंने एक समय पर काफी ज्यादा पापुलैरिटी प्राप्त की थी। लेकिन अब वह लोगों को याद भी नहीं है। इसलिए एक सही Niche का सिलेक्शन करना बेहद ज्यादा जरूरी है। अब कई सारी ऐसी Trending Niche आ चुकी है, जिन पर अगर आप वीडियो बनाएंगे तो आपके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर भी जल्दी पड़ेंगे। जिनमें से कुछ Niche जैसे ब्लॉगिंग की वीडियो बनाना, AI से वीडियो बनाना, पैसे कमाने के ऊपर वीडियो बनाना, विदेश घूमने के ऊपर वीडियो बनाना इत्यादि है। अगर आप इन सभी Niche का सिलेक्शन करेंगे तो आपको जल्दी सब्सक्राइबर मिलेंगे।
2. Shorts जरूर बनाएं
शॉर्ट्स यूट्यूब का एक ऐसा फीचर है, जिसे लोग काफी ज्यादा इग्नोर करते हैं। क्योंकि लोगों को लगता है कि इससे पैसे नहीं बनते हैं। जी हां, यह सही बात है कि शॉर्ट्स वीडियो में आपको कम पैसे मिलते हैं। लेकिन उससे आपको व्यूज ज्यादा मिलते हैं।और जैसे-जैसे आपको शॉर्ट से व्यूज मिलेंगे तो आपकी फेस वैल्यू भी बढ़ेगी। आप फिर शॉर्ट्स से उन वीडियो को अपनी लॉन्ग वीडियो पर ले जा सकते हैं। साथ ही अगर उन लोगों को आपकी वीडियो पसंद आती है! तो आपके सब्सक्राइबर भी जल्दी-जल्दी बढ़ने शुरू हो जाएंगे। इसलिए हमेशा शॉर्ट्स वीडियो जरूर बनाएं। आप प्रतिदिन एक शॉट वीडियो अवश्य डालें।

3. सोशल मीडिया पर शेयर करें
जब भी आप अपनी कोई वीडियो चैनल पर डालते हैं तो आपको उसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना है। अगर आपका फेसबुक पर पेज है तो आप वहां पर अपने वीडियो का लिंक शेयर कर सकते हैं। जिससे फेसबुक की ऑडियंस भी यूट्यूब पर आकर आपको सब्सक्राइब करेगी। साथ ही अगर आपका इंस्टाग्राम पर कोई पॉपुलर पेज है! तो वहां पर आप पेज के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं। वहां से लगभग 5% से 10% ऑडियंस आपके साथ जुड़ेगी और आपको सब्सक्राइब कर देगी।
4. इंगेजमेंट बढ़ाएं
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का सबसे आसान तरीका इंगेजमेंट बनाना है। जब आपकी वीडियो का इंगेजमेंट पड़ेगा तो यूजर आपकी वीडियो के साथ अच्छे से इंटरेक्ट होंगे। इसका अर्थ है कि यूट्यूब आपकी वीडियो को अन्य लोगों तक भी दिखाएगा। साथ ही जब ज्यादा लोगों को आपकी वीडियो देखोगी तो उनमें से लोग आपके चैनल को जरूर सब्सक्राइब करेंगे। इस तरह से सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए इंगेजमेंट का काफी अहम रोल होता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि आपकी वीडियो की इंगेजमेंट काफी ज्यादा आनी चाहिए।
5. SEO और कीवर्ड का इस्तेमाल करें
लगभग सभी लोग कहते हैं कि आपको यूट्यूब वीडियो में SEO और कीवर्ड का इस्तेमाल करना होता है। हालांकि जब भी आप अपनी वीडियो में SEO करते हैं! तो यह Vlogs Video के लिए इतनी ज्यादा मायने नहीं रखती है। क्योंकि Vlogging में अपनी डेली लाइफ को दिखाते हैं जिसे ज्यादातर लोग सर्च नहीं करते हैं। परंतु अगर आपका टॉपिक फाइनेंस से रिलेटेड है तो आपको अपने SEO और कीवर्ड के ऊपर काफी ज्यादा ध्यान देना है। साथ ही सही Title और Description डालें। लोग अगर फाइनेंस से संबंधित यूट्यूब पर सर्च करें तो उनको आपकी वीडियो दिखे। जब उनको आपकी वीडियो हेल्पफुल लगेगी तो वह आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने लगेंगे।

6. टाइटल और थंबनेल आकर्षक बनाएं
किसी भी यूट्यूब वीडियो में उसका थंबनेल और टाइटल काफी ज्यादा मायने रखता है। क्योंकि लगभग सभी यूजर पहले आपके थंबनेल को देखते हैं और फिर उसके बाद टाइटल के ऊपर नजर घुमाते हैं। अगर आपका थंबनेल सही रहेगा तो आपके टाइटल को वह पढ़ेंगे और अगर आपका टाइटल भी सही रहेगा तो लोग आपकी वीडियो को देखेंगे। जब आपकी वीडियो को लोग देखेंगे और अगर उन्हें वीडियो पसंद आती है! तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे। इसलिए अगर आपको जल्दी सब्सक्राइबर बढ़ाने है तो आपको अपने थंबनेल पर ध्यान देना है। आप एक अच्छा सा थंबनेल Canva या फिर किसी भी एडिटिंग एप्लीकेशन के माध्यम से बना सकते हैं।

उदाहरण के लिए आप देख सकते हैं की ट्रैकिन टेक और मनोज दे ब्लॉग ने कितने अच्छे Thumbnail बनाए हैं। इसी तरह से आप भी अट्रैक्टिव थंबनेल बनाएं।
संबंधित प्रश्न
यूट्यूब पर वीडियो वायरल कैसे करें?
यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने का सबसे आसान तरीका थंबनेल है। आपको थंबनेल को अट्रैक्टिव बनाना है। आपके थंबनेल का CTR जितने ज्यादा होगा आपको जल्दी व्यूज मिलेंगे। जब आपको व्यूज मिलेंगे तो उससे आपकी वीडियो की इंगेजमेंट बढ़ेगी और धीरे-धीरे आपकी वीडियो वायरल होना शुरू हो जाएगी। इसके साथ यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के लिए आपको हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक सुनना है। आप गूगल ट्रेंड्स नामक टूल से ट्रेंडिंग टॉपिक निकाल सकते हैं और उस पर वीडियो बना सकते हैं। जिससे आपकी यूट्यूब पर वीडियो वायरल हो जाएगी।
यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए बेस्ट Niche कौन सी है?
यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए सबसे बेस्ट Niche तो कोई नहीं है। क्योंकि यूट्यूब पर आप जब भी कुछ यूनिक करते हैं तो वह नीचे2 ग्रो होना शुरू हो जाती है। लेकिन आज के समय में AI से वीडियो बनाना और Vlogging करना काफी ज्यादा ट्रेडिंग में है। उदाहरण के लिए आप Saurav Joshi Vlogs चैनल को देखते ही होंगे। वह काफी ज्यादा गो हो चुका है और उससे संबंधित कई सारे यूजर अपनी ब्लॉगिंग जर्नी से लाखों रुपए कमा रहे हैं। फिर भी यूट्यूब पर ग्रो करने के लिए Vlogging, Make Money, News & YouTube अपडेट्स बेस्ट Niche है।
