व्हाट्सएप एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है। जहां पर हम लोगों के साथ बातचीत करते हैं। जब भी हम लोगों को मैसेज भेजते हैं तो वह हमारा लास्ट सीन देख सकते हैं इसका अर्थ क्या है कि हमने कितने वक्त पहले व्हाट्सएप को ओपन किया था। लेकिन कई बार हम प्राइवेसी को लेकर काफी ज्यादा चिंतित होते हैं। हम यह चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर हमारा लास्ट सीन हाईड हो। इसलिए मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से व्हाट्सएप पर अपना लास्ट सीन हाइड कर सकते हैं।
साथ ही सामने वाला व्यक्ति यह बिल्कुल भी नहीं जान पाएगा कि आप व्हाट्सएप पर किस समय ऑनलाइन आए थे। व्हाट्सएप पर लास्ट सीन हाइड करने का सबसे आसान तरीका व्हाट्सएप द्वारा ही प्रोवाइड कराया गया है। इसके लिए आपको किसी तरह के व्हाट्सएप मोड एप्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। आप व्हाट्सएप की ऑफिशियल ऐप से ही अपने लास्ट सीन को सिर्फ एक क्लिक में हाइड कर सकते हैं। आइए जानें :-
व्हाट्सएप पर लास्ट सीन हाइड कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)
1. सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप को अपने फोन में ओपन करें।
2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए Three Dots के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद यहां से Settings पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं।

3. अब इसके बाद स्क्रॉल करें और Privacy में जाएं। इसके बाद सामने ही Who Can See My Personal Information में दिए गए “Last Seen and Online” पर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद “Who Can See My Last Seen” में “Nobody” को सेलेक्ट करें। फिर “Who Can See When I’m Online” में “Same As Last Seen” को सेलेक्ट करें।

5. इसके बाद फिर आपका लास्ट सीन हाइड हो चुका है। अब व्हाट्सएप पर सामने वाले व्यक्ति को आपका लास्ट सीन बिलकुल भी नहीं दिखेगा।
व्हाट्सएप पर सामने वाले व्यक्ति का लास्ट सीन कैसे देखें?
अगर आपको व्हाट्सएप में सामने वाले व्यक्ति का लास्ट सीन देखना है! तो उसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करना होगा। उसके बाद आपको उसे व्यक्ति की चैट में जाना है। अब चैट में जाने के बाद ऊपर की तरफ जहां व्यक्ति का नाम दिखाई देगा, वहां पर आपको उसका लास्ट सीन दिख जाएगा। आपको उदाहरण के लिए लास्ट सीन कुछ ऐसा दिखेगा। जैसे “Last Seen 1H Ago” अर्थात इसका अर्थ है कि वह व्यक्ति 1 घंटे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन किया होगा।
संबंधित प्रश्न
अगर मैं Last Seen Hide कर दूँ तो क्या मैं दूसरों का Last Seen देख पाऊँगा?
जी हां, अगर आपने अपना Last Seen हाइड कर लिया है तो आप दूसरों का लास्ट सीन भी नहीं देख पाएंगे। क्योंकि व्हाट्सएप का यह फीचर रेसिप्रॉकल तरीके से कार्य करता है। अर्थात अगर आप लास्ट सीन हाइड करेंगे तो व्हाट्सएप आपको औरों का लास्ट सीन भी दिखाना बंद कर देगा।
क्या WhatsApp Last Seen Hide करने से Online Status भी छिप जाता है?
जी नहीं, अगर आप लास्ट सीन हाइड करते हैं तो ऑनलाइन स्टेटस फिर भी सामने वाले को शो होगा। लास्ट सीन हाइड का अर्थ होता है कि आप किस वक्त व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आए थे उसकी टाइमलाइन सामने वाले को दिखाना। लेकिन व्हाट्सएप ऑनलाइन स्टेटस छिपाने के लिए आपको अपना एक्टिव स्टेटस ऑफ करना होगा।
क्या GB WhatsApp या MOD WhatsApp में Last Seen छिपाने का अलग तरीका होता है?
जी हां, व्हाट्सएप के आपको जितने भी MOD वर्जन मिलते हैं उन सभी में अलग अलग तरीके से लास्ट सीन छुपाया जाता है। अर्थात जैसे FM व्हाट्सएप में आपको अलग तरह से ऑप्शन दिया जायेगा और वहीं GB व्हाट्सएप में आपको अलग तरह की सेटिंग मिलेगी। लेकिन अधिकतर में आपको Last Seen नाम से ऑप्शन मिलेगा जिसको आपको डिसेबल करना है।
