फोटो से वाटरमार्क या Logo कैसे हटाएं? (101% लीगल तरीका)

आज के समय में फोटो पर वाटर मार्क या लोगो होना काफी ज्यादा स्वाभाविक है। क्योंकि इंटरनेट के जमाने में अब कॉपीराइट की समस्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। लोग एक दूसरे की फोटो का इस्तेमाल बिना उसे क्रेडिट दिए करते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो की Shutterstock तथा Alamy जैसी वेबसाइट से बिना वाटर मार्क के फोटो डाउनलोड कर लेते हैं। जिससे उनकी कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान होता है।

लेकिन कई बार हमारे पास कुछ ऐसी फोटो होती है। जिस पर वाटरमार्क या लोगो होता है। जिसे हमें हटाना पड़ता है। क्योंकि हम उसे फोटो को वाटरमार्क के साथ इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। साथ ही वाटरमार्क के साथ फोटो इस्तेमाल करने में कॉपीराइट की समस्या भी आती है। इस लेख में फोटो से वाटर मार्क या लोगो हटाने का लीगल तरीका में आपको बताने वाला हूं। 

फोटो से वाटरमार्क या Logo कैसे हटाएं? (पहला तरीका)

1. सबसे पहले EZ Remove  नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब इसके बाद +Upload पर क्लिक करें। अब इसके बाद आपको अपने फोन की गैलरी में से उस फोटो को सेलेक्ट करना है, जिसका लोगो आपको फोटो से हटाना है।

1000283235

3. अब इसके बाद थोड़ी प्रोसेसिंग होगी। अगर आपकी फोटो बड़ी है तो आपको थोड़े ज्यादा समय इंतजार करना होगा। अब जैसे प्रोसेसिंग कंप्लीट होगी तो आपको वह फोटो वाटर मार्क रिमूव होकर सामने दिख जाएगी। इसके बाद Download HD पर क्लिक करें। 

1000283236

4. जैसी आप उसे बटन पर क्लिक करोगे आपकी डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी और वह वीडियो वाटर मार्क के बिना आपके मोबाइल में सेव हो जाएगी। इस तरह से आप किसी फोटो से वाटर मार्क या लोगों हटा सकते हैं।

नोट: किसी भी फोटो से वाटर मार्क हटाने के लिए सबसे पॉपुलर टूल वाटर मार्क रिमूवर नामक वेबसाइट है। लेकिन वह वेबसाइट अभी कार्य नहीं कर रही है और उससे वाटर मार्क हटाने के बाद फोटो डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल अकाउंट के माध्यम से साइन अप करना होगा। लेकिन ऊपर हमने आपको जिस टूल के बारे में बताया है उससे आप बिना साइन आपके फोटो से वायरमार्क रिमूव करके डाउनलोड कर सकते हैं।

फोटो से वाटरमार्क या Logo कैसे हटाएं? (दूसरा तरीका)

1. सबसे पहले DeWatermark नामक वेबसाइट पर चले जाएं।

2. इसके बाद फिर Upload Image का बटन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें। फिर गैलरी पर रीडायरेक्ट हो जाओगे वहां से आपको वाटर मार्क लगी हुई इमेज को सेलेक्ट कर लेना है। 

1000283246

3. इसके बाद अब थोड़ी प्रोसेसिंग होगी और वाटरमार्क हट जाएगा। अब आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर लेना है। ध्यान रखें अगर आप एचडी में फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं! तो उसे स्थिति में आपको इस वेबसाइट पर प्रो सब्सक्रिप्शन खरीदनी होगी।

1000283245

नोट: हम आपको किसी भी वेबसाइट के प्रो वर्जन को खरीदने की सलाह नहीं देते हैं। अगर आप एचडी में फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप किसी अन्य टूल को भी एक बार जरूर ट्राई करें। अधिकतर टूल फ्री में ही एचडी फोटो डाउनलोड प्रोवाइड करा देते हैं।

संबंधित प्रश्न

क्या वाटरमार्क हटाना लीगल है?

जी नहीं, वाटर मार्क हटाना वैसे तो लीगल नहीं है। लेकिन अगर आपने उसेक्या वाटरमार्क हटाना लीगल है? फोटो के मालिक से परमिशन ली है या फिर कॉपीराइट खरीदा है! तो उसे स्थिति में आप वायरमार्क हटा सकते हैं। साथ ही कई सारी कॉपीराइट फ्री इमेज होते हैं। जिन पर कई तरह के लोगो या वाटर मार्क लगे हुए होते हैं। तो उन्हें भी आप आसानी से वाटर मार्क रिमूवर नामक वेबसाइट से रिमूव कर सकते हैं।

फोटो से वाटरमार्क हटाने वाली वेबसाइट के नाम क्या है?

किसी भी फोटो से वाटर मार्क हटाने के लिए आप निम्नलिखित वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं :- Watermark Remover, DeWatermark ezremove, pxbee तथा Pixelbin इत्यादि।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment