जब भी हम इंटरनेट पर किसी फोटो को देखते हैं तो वह हमें पूर्ण रूप से दिखाई देती है। अर्थात उसे फोटो का फेस और सारा स्ट्रक्चर हमें दिखाई देता है। परंतु कई बार कुछ लोग ऐसे होते हैं जो की इंस्टाग्राम फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया पर फोटो को इमोजी लगाकर शेयर करते हैं। जिससे उनका चेहरा देखना मुश्किल हो जाता है। लेकिन हर इंसान के अंदर छुपी हुई चीज देखने की क्यूरियोसिटी जगी रहती है।
इसलिए किसी भी फोटो से इमोजी कैसे हटाए उसके बारे में हम इस लेख मैं आपको बताने वाले हैं। जिसमें आप किसी भी फोटो के ऊपर लगाई गई इमोजी को आसानी से हटा सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपको किसी तरह के पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। आप फ्री टूल से ही यह कार्य कर सकते हैं। इसलिए इस लेख में हम आपको फोटो से इमोजी हटाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका बताने वाले हैं। आइए जाने :-
किसी भी Photo से Emoji कैसे हटाएं? (पहला तरीका)
1. सबसे पहले आप PxBee नामक वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद Upload Image पर क्लिक करें। अब फिर यहां से वो फोटो सेलेक्ट करें जिसका इमोजी हटाना है।

3. अब थोड़ी ऑप्टिमाइजेशन होगी और उसके बाद Brush की मदद से उस Emoji को सेलेक्ट करें जिसको फोटो से रिमूव करना है। उसके बाद फिर Remove पर क्लिक करें।

4. अब फिर से लोडिंग होगी। जिसमें यह टूल AI की मदद से वह फोटो को एनालाइज करेगा और उससे संबंधित फोटो को खोजेगा। अब थोड़ी देर में आपको वह फोटो दिख जायेगी जिसमें Download के बटन पर क्लिक करके आपकी फोटो डाउनलोड हो जायेगी।

नोट: ध्यान दें कि इस टूल से आप किसी भी इमोजी को रिमूव तो कर पायेंगे। लेकिन इमोजी रिमूव होने के बाद फेस थोड़ा पतला या अलग दिख सकता है। क्योंकि यह एक AI टूल है जोकि AI की मदद से इमोजी को रिमूव करता है।
किसी भी Photo से Emoji कैसे हटाएं? (दूसरा तरीका)
1. सबसे पहले InsMind नामक वेबसाइट पर चले जाएं।
2. अब इसके बाद फिर Upload a Photo पर क्लिक करें। उसके बाद यहां से वो Emoji वाली फोटो सेलेक्ट करें।

3. अब इसके बाद फिर Genrate पर क्लिक करें। अब इसके बाद थोड़ी सी लोडिंग होगी और उसके बाद Download पर क्लिक करके फोटो डाउनलोड करें।

नोट: अगर आप इस फोटो को HD क्वालिटी में डाउनलोड करते हैं। तो उसके लिए आपको InsMind वेबसाइट पर जाकर गूगल के माध्यम से साइन अप करें। साथ ही आपको 5 Credit मिलेंगे जिससे आप आसानी से 5 फोटो की इमोजी को बिलकुल फ्री में रिमूव कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसकी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदनी पड़ेगी।
संबंधित प्रश्न
क्या किसी भी फोटो से इमोजी हटाना संभव है?
जी हां, आज के समय में AI टूल्स काफी ज्यादा एडवांस्ड हो चुके हैं। जिसकी मदद से किसी भी फोटो से इमोजी हटाना संभव है। लेकिन कुछ AI टूल्स अभी अपने शुरुआती चरण में है। जिसकी वजह से वह फोटो इमोजी तो हटा देते हैं। लेकिन फेस को पूर्ण रूप से बदल देते हैं। फिलहाल कुछ ही ऐसे AI टूल्स हैं या वेबसाइट हैं, जो की सही रूप से आपकी फोटो से इमोजी हटाते हैं । हालांकि पूर्ण रूप से किसी भी फोटो से इमोजी हटाना थोड़ा मुश्किल कार्य है।
क्या फोटो से इमोजी हटाना लीगल है?
वैसे तो अगर किसी की प्राइवेट फोटो है तो उसे इमोजी हटाना लीगल नहीं है। क्योंकि हर किसी व्यक्ति की अपनी प्राइवेसी होती है और अगर आप उसकी प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ करते हैं। तो वह आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है। इसलिए आपको किसी की परमिशन ले लेनी चाहिए। उसके बाद उसकी फोटो से इमोजी हटाएं।
फोटो से इमोजी हटाने की वेबसाइट कौन सी है?
फोटो से इमोजीहटाने के लिए आप PxBee, InsMind, Media.io, FlexClip, OpenArt.Ai, LightPDF, Unwatermark.io जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
