डिलीट हुई फोटो को वापिस कैसे लाएं? (5 मिनट में)

जब भी हम अपने स्मार्टफोन में कोई फोटो खींचते हैं तो वह हमारे स्मार्टफोन ड्राइव के अंदर सेव हो जाती है। हालांकि कुछ लोगों को यह जानकारी नहीं होती है। लेकिन कई बार हमारी कई ऐसी यादगार फोटो होती है। जोकी गलती से डिलीट हो जाती है और ना ही हमने उसे गूगल फोटोज के माध्यम से या ऑनलाइन स्टोर नहीं किया होता है। परंतु फिर भी अगर आपने गलती से फोटो को डिलीट कर लिया है तो उसे आप वापस ला सकते हैं।

जी हां, आप अपनी सालों पुरानी डिलीट हुई फोटो को आसानी से सिर्फ एक क्लिक में Recover कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपको किसी भी तरह के पैसे देने की आवश्यकता भी नहीं है। आप बिल्कुल फ्री में अपनी डिलीटेड फोटो रिकवर कर पाएंगे। इसलिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप डिलीट हुई फोटो को सिर्फ 5 मिनट में वापस ला सकते हैं।

डिलीट हुई फोटो को वापिस कैसे लाएं? (पहला तरीका)

1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं। उसके बाद वहां से Disk Digger नामक एप को इंस्टॉल करें।

2. अब ऐप ओपन करें। फिर उसके बाद SEARCH FOR LOST PHOTOS पर क्लिक करें। फिर अब Allow Access के ऊपर क्लिक करें।

1000281451

3. अब इसके बाद यहां से टुगल वाले एक्सेस को इनेबल करें। फिर आपकी लोडिंग शुरू हो जाएगी। साथ ही जितनी भी फोटो डिलीट हो चुकी है वह अपने आप यहां पर शो हो जाएगी।

1000281450

4. अब आपको जो भी फोटो रिकवर करनी है उसके ऊपर क्लिक करें। फिर उसके बाद Recover पर क्लिक करें। आपको एक AD दिखाई देगी और आपकी फोटो ऑटोमैटिक गैलरी में सेव हो जायेगी।

1000281449

नोट: अगर आपको गैलरी या फाइल मैनेजर में रिकवर हुई फोटो न मिलें। यो उस स्थिति में आप Phone Storage>DCIM>Recover Photos के फोल्डर को चेक कर सकते हैं। वहां आपको सभी फोटो मिल जायेगी।

डिलीट हुई फोटो को वापिस कैसे लाएं? (दूसरा तरीका)

1. सबसे पहले Dumpster नामक एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद इस एप को ओपन करें। फिर Allow पर क्लिक करें। अब नेक्स्ट स्क्रीन में Allow access to manage all files के टूगल को क्लिक करके इनेबल करें।

1000281462

3. फिर बैक आएं और आपको सभी डिलीट हुई फाइल्स दिख जायेगी। जिसके रिकवर करना है उसको चुनें और Recover वाले बटन को दबाकर अपनी फोटो को रिकवर करें।

1000281470

नोट: इस प्रक्रिया में आपको कुछ ADs देखनी पड़ सकती है। साथ ही आप चाहे तो इसके प्रीमियम Ad फ्री सब्सक्रिप्शन को भी खरीद सकते हैं।

क्या डिलीट हुई फोटो को रिकवर करना वास्तव में संभव है?

जी हां, डिलीटेड फोटो रिकवर करना पूर्ण रूप से संभव है। इसके लिए इंटरनेट पर कई सारे Tools & Apps मौजूद है। जोकि आपको डिलीट हुई फोटो को रिकवर करने में मदद करते हैं। ये टूल्स मुख्य रूप से आपकी स्टोरेज को स्कैन करते हैं और डिलीट हुई डाटा को रिकवर करते हैं। जिसके फलस्वरूप सालों पुरानी फोटो रिकवर हो जाती है।

संबंधित प्रश्न

डिलीट हुई फोटो को वापिस लाने वाली ऐप्स के नाम बताएं?

डिलीट हुई फोटो को वापिस लाने वाली ऐप्स के नाम :- DiskDigger, Dumpster, Dr.Fone, Photo Recovery – File Recovery, Deleted Photo Recovery, MobiSaver इत्यादि।

क्या DiskDigger एक सेफ एप्लीकेशन है?

जी हां, यह एक ट्रस्टेड फोटो रिकवरी एप है। जोकि लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रचलित है। यह एप Defiant Technologies, LLC द्वारा बनाई गई है। इस एप का इस्तेमाल अब तक 100M से ज्यादा लोग कर चुके हैं। साथ ही इसकी रेटिंग 3.2 स्टार है। इसका साइज 4.4 MB के आसपास है।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment