हर कोई आईफोन नहीं खरीद सकता है। लेकिन सभी का शौक होता है कि उसके पास आईफोन अवश्य हो। हालांकि एंड्रॉयड फोन को भी आप आईफोन बना सकते हैं। जिससे आपका एंड्रॉयड फोन पूर्ण रूप से आईफोन जैसा ही दिखेगा। साथ ही उसकी सेटिंग्स, इंटरफेस तथा होम स्क्रीन में पूर्ण रूप से आईफोन जैसी बन जाएगी। इस लेख में मैं आपको एंड्रॉयड को आईफोन कैसे बनाएं? इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा। जिसके बाद आपका एक साधारण सा एंड्रायड फोन एक हाई क्लास आईफोन बन जायेगा।
एंड्राइड को आईफोन बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे तरीके मौजूद है। जिनमें से अधिकतर तरीके में लोग अपने फोन को पूर्ण रूप से रूट (ROOT) कर देते हैं। यह एक इलीगल तरीका है जो कि आपका फोन की वारंटी को भी ब्रेक कर सकता है। साथ ही आपके फोन में कई सारी समस्याएं जैसे बैटरी जल्दी खत्म होना, एडवर्टाइजमेंट दिखाई देना तथा पॉप अप ऐड इत्यादि आते रहते हैं। लेकिन मैं आपको एंड्राइड को आईफोन बनाने का एक ऐसा आसान, सरल और लीगल तरीका बताऊंगा। जिसे आप अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन में बदल सकते हैं। साथ ही आपका एंड्रॉयड फोन एकदम रियल आईफोन जैसा बन जाएगा।
Android को iPhone कैसे बनाएं? (पहला तरीका)
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Launcher OS™ नामक एप को इंस्टॉल करें।
2. अब इसके बाद इस ऐप को ओपन करें। फिर अब अपनी भाषा English का चुनाव करें और Continue पर क्लिक करें। फिर अब एक बार और Continue पर क्लिक करें।

3. अब Get Started पर क्लिक करें। उसके बाद ऊपर की तरफ दिए गए Skip बटन पर क्लिक करें।

4. अब यहां आप स्क्रॉल करके अपना Wallpaper का चुनाव करें और Set Wallpaper पर क्लिक करें। इसके बाद फिर यहां Get Started पर क्लिक करें।

5. अब Set As Default पर क्लिक करें। इसके बाद Launcher OS को सेलेक्ट करें और फिर से Set As Default पर क्लिक करके इस लॉन्चर को अपना डिफॉल्ट होम ऐप सेलेक्ट करें।

6. अब आप देखोगे की आपका होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन, ऐप आइकॉन, थीम और अभी फंक्शन एकदम आईफोन कैसे हो जायेंगे।

7. इसके अलावा आपके एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स और कंट्रोल सेंटर भी एकदम आईफोन की तरह हो जायेंगे। साथ ही एक सैन्य व्यक्ति को आप यह देखकर हैरान कर पाएंगे।

नोट: Launcher OS™ एक प्रीमियम ऐप्स है जोकि बेहद लिमिटेड फीचर्स आपको फ्री में प्रोवाइड करते हैं। लेकिन एंड्रॉयड को आप फ्री में आईफोन बना सकते हैं। परंतु कुछ फीचर्स जैसे बैटरी हेल्थ, बैटरी ऑप्टिमाइजेशन जैसे फीचर्स को एक्सेस करने के लिए आपको प्रीमियम वर्जन खरीदना पड़ेगा।
Android को iPhone कैसे बनाएं? (दूसरा तरीका)
1. सबसे पहले प्ले स्टोर से HiPhone Launcher नामक एप को डाउनलोड तथा इंस्टॉल करें।
2. अब इसके बाद HiPhone Launcher ऐप को ओपन करें। इसके बाद English (United State) को चुनें फिर Continue पर क्लिक करें। उसके बाद फिर से नेक्स्ट स्क्रीन पर Continue पर क्लिक करें।
3. अब Get Started पर क्लिक करें। इसके बाद अब Continue पर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद Draw Over Other Apps में को Agree पर क्लिक करें। फिर अब सेटिंग में रिडेयरेक्ट होने के बाद HiPhone Launcher को सेलेक्ट करें।

5. फिर अब Allow Display Over Other Apps के आगे दिए गए टूगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें। उसके बाद नोटिफिकेशन एक्सेस के आगे दिए गए Agree बटन पर क्लिक करें।

6. अब सेटिंग में जाकर HiPhone Launcher पर क्लिक करें। उसके बाद अब Allow Notifications Acess के टूगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें।

7. अब Continue पर क्लिक करें। इसके बाद Set As Default पर टैप करें। इसके बाद आपका एंड्रॉयड फोन आईफोन जैसा हो जायेगा।

Android को iPhone बनाने के फायदे व नुकसान
जब आप एक नॉर्मल फोन को आईफोन बनाते हैं तो उसके कुछ फायदे हैं। लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जो इस प्रकार से हैं :
फायदे
- इससे आपका फोन एकदम कूल दिखता है।
- साथ ही यह आपके फोन की सेटिंग और एनीमेशन को काफी ज्यादा स्मूथ बनाता है।
- इससे आपको काफी ज्यादा आईफोन वाले फीचर्स मिल जायेंगे।
- इससे आप अपने फोन की बैटरी हेल्थ, बैटरी को भी ऑप्टिमाइज कर पाएंगे।
नुकसान
- यह आपके फोन की बैटरी को ज्यादा प्रयोग करेगा तो आपकी बैटरी जल्दी खत्म होगी।
- इसके अलावा इससे आपको अपने एंड्रॉयड फोन में कुछ लेग देखने को मिल सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
क्या आईफोन लॉन्चर ऐप का इस्तेमाल सुरक्षित है?
जी हां, अगर आप प्ले स्टोर से किसी भी आईफोन लॉन्चर ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो वह सुरक्षित है। लेकिन अगर आप क्रोम ब्राउजर से या थर्ड पार्टी से ऐप डाउनलोड करेंगे तो यह आपके डिवाइस और आपके फाइनेंशियल के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
एंड्राइड को आईफोन बनाने वाली ऐप्स कौन सी है?
एंड्राइड को आईफोन बनाने के लिए HiPhone Launcher, Launcher OS™, Launcher OS, Move to iOS तथा Launcher iOS 19 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
