आज के समय में इतनी सारी टेक्नोलॉजी और AI Tools लॉन्च हो चुके हैं जोकि आपके फोन को एकदम Pro लेवल से कस्टमाइज कर सकते हैं। पहले के स्मार्टफोन में सिर्फ पैटर्न, पिन लॉक ही उपलब्ध होते थे। लेकिन जैसे-जैसे स्मार्टफोन ने विकास किया वैसे अब Face Unlock और फिंगरप्रिंट लॉक भी आ चुके हैं। लेकिन आज के समय में एक Signature Lock बहुत ज्यादा ट्रेडिंग में है। जिसमें आपको अपने सिग्नेचर से अपना मोबाइल अनलॉक करना होता है। हालांकि यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन वास्तव में ऐसा संभव है।
आप आसानी से अपने Signature के माध्यम से अपने फोन को खोल सकते हैं और सामने वाले दोस्त को चौंका सकते हैं। आज के समय में हम फोन में सिग्नेचर लॉक कैसे लगाएं? उसके दो तरीके बताने वाले हैं। दोनों तरीके काफी ज्यादा आसान और फ्री है। हालांकि प्ले स्टोर पर आपको कई सारी Signature Lock की पेड एप्लीकेशन भी मिल जाती है। जिनका इस्तेमाल अगर आप करेंगे तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। परंतु इस लेख में हम सिग्नेचर लॉक लगाने का फ्री तरीका आपके साथ शेयर करेंगे। साथ ही Signature लॉक के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताएंगे।
स्मार्टफोन में Signature Lock कैसे लगाएं? (स्टेप बाय स्टेप)
मोबाइल में सिग्नेचर लॉक लगाने के लिए “Gesture Lock Screen” नामक एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। आप इस ऐप को इस लेख के अंत में दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में Gesture Lock Screen नामक एप डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद उस ऐप को ओपन करें।
2. अब ऐप ओपन करने के बाद Add Gesture पर टैप करें। अब क्रिएट न्यू जेस्चर में आपको जो भी सिग्नेचर लॉक के रूप में रखना है, उसको Draw करें।

3. फिर उसके बाद Redraw New Gesture में दोबारा से वही सिग्नेचर Draw करें। अब इसके बाद जैसे ही सिग्नेचर कन्फर्म हो जाए तो ADD PIN पर क्लिक करें।

4. अब क्रिएट न्यू पिन में अपना कोई पिन लॉक एंटर करें जोकि बैकअप लॉक के रूप में काम करेगा। अर्थात अगर आप सिग्नेचर भूल जाते हैं तो उस स्थिति में पिन डालकर लोक खोल सकें। फिर री इंटर न्यू पिन में दोबारा पिन एंटर करें और कन्फर्म करें।

5. फिर अब GRANT पर क्लिक करें। उसके बाद Gesture Lock Screen पर क्लिक करें।

6. अब इसके बाद Allow Display Over Other Apps को एनेबल करें। अब इसके बाद GRANT पर क्लिक करें।

7. अब Gesture Lock Screen पर क्लिक करें। अब यहां Allow Notification Access के टूगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें।

8. अब इसके बाद फिर से GRANT पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को इनेबल करें। फिर अब Allow पर क्लिक करें।

9. अब GET STARTED पर क्लिक करें। इसके बाद लॉक आइकन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके फोन में सिग्नेचर लॉक लग जायेगा।

स्मार्टफोन में Signature Lock कैसे लगाएं? (दूसरा तरीका)
1. सबसे पहले Signature Lock Screen ऐप को नीचे दिए लिंक से डाऊनलोड करें।
2. अब फिर इसके बाद Start Now पर क्लिक करें। फिर Signature Lock Screen पर क्लिक करें।

3. अब यहां से टुगल को इनेबल करें। फिर Start Service पर क्लिक करें।

4. फिर अब Signature Setting पर क्लिक करें। अब Change Signature पर टैप करें।

5. अब अपना सिग्नेचर ड्रॉ करें। उसके बाद फिर से एक बाद ड्रॉ करके कन्फर्म करें। जिसके बाद आपका सिग्नेचर लॉक लग चुका है।
Signature Lock ऐप क्या है?
सिग्नेचर लॉक ऐप फोन सिक्योरिटी के लिए बनाई गई App Lock एप्लीकेशन होती है। जोकि एक यूनिक सिग्नेचर के माध्यम से आपके फोन को अनलॉक करते हैं। आप जो भी सिग्नेचर ड्रॉ करेंगे उसके माध्यम से ही फोन अनलॉक होगा।
Signature Lock ऐप कैसे काम करती है?
1. ऐप इंस्टॉलेशन
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से ऑथेंटिक ऐप को इंस्टॉल करना होता है।
- इसके लिए आप प्ले स्टोर या थर्ड पार्टी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप पैड और फ्री दोनों तरह की ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. सेटअप और कस्टमाइजेशन
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको ऐप सेटअप करना होगा।
- इसमें आप भाषा, अपना मनपसंद सिग्नेचर, वॉलपेपर तथा अन्य कस्टमाइजेशन करें।
- साथ ही बैकअप के लिए PIN का इस्तेमाल करें।
3. फोन अनलॉक करें
- जैसे ही कस्टमाइजेशन कंप्लीट हो जाएं तो फोन को अनलॉक करने के लिए ड्रॉ किए गए सिग्नेचर का इस्तेमाल करें।
- अगर सिग्नेचर मैच होगा तो फोन अनलॉक हो जायेगा।
- अगर फोन अनलॉक न हो तो उस स्थिति में आप PIN का प्रयोग करें।
Signature लॉक के फीचर्स
- अधिकतर सिग्नेचर लॉक Fake Crash Screen सपोर्ट करता है।
- अगर कोई गलत सिग्नेचर एंटर करेगा तो उसकी फोटो गैलरी में सेव हो जायेगा।
- अगर सिग्नेचर पासवर्ड भूल जाते हैं तो फिर बैकअप PIN का इस्तेमाल करें।
सिग्नेचर लॉक के फायदे और नुकसान
फायदे
- यह लॉक सामने वाले को देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखाई देता है।
- सिग्नेचर लॉक के प्रयोग से आपको नॉर्मल लॉक की जरूरत नहीं होगी।
- सिग्नेचर लॉक दूसरों के लिए Guess करना मुश्किल होता है।
नुकसान
- यह आपके फोन को ज्यादा सिक्योरिटी प्रदान करता है।
- ध्यान रखें कि सिग्नेचर लॉक को कोई भी कॉपी कर सकता है।
- यह ऐप थर्ड पार्टी से संबंधित होती है इसलिए सिक्योरिटी इश्यू हो सकता है।
संबंधित प्रश्न
क्या सिग्नेचर लॉक हर फोन में लगा सकते हैं?
जी हां, सिग्नेचर लॉक को हर फोन में लगा सकते हैं। यह वर्ल्ड वाइड सबके लिए अवेलेबल है। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपके पास iPhone हैं तो उसके लिए किसी सुरक्षित सिग्नेचर लॉक का ही इस्तेमाल करें। साथ ही ऐप को App Store से ही डाउनलोड करें।
क्या सिग्नेचर लॉक ऐप का प्रयोग सुरक्षित है?
सिग्नेचर लॉक ऐप का प्रयोग पूर्ण रूप से सुरक्षित है। लेकिन जब भी आप किसी सिग्नेचर लॉक ऐप को डाउनलोड करें तो हमेशा सुरक्षित प्लेटफार्म या Play Store तथा App Store का इस्तेमाल करें। इसके अलावा सिग्नेचर लॉक को किसी भी तरह की Unknown Permission न दें।