क्या आप भी अपने फोन के पुराने लोक से बोर हो चुके हैं और आप कोई नया लॉक लगाना चाहते हैं! तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से अपने किसी भी मोबाइल में सिग्नेचर लॉक लगा सकते हैं। जी हां, आप जिस तरीके से साइन करते हैं, आप इस तरीके से जब साइन करोगे तो आपका लॉक खुल जाएगा।
वहीं अगर कोई दूसरा व्यक्ति अलग तरीके से साइन करता है तो वह आपका फोन नहीं खोल सकता है। अगर आसान शब्दों में कहूं तो आप अपने सिग्नेचर को ही अपना Lock बना सकते हैं। आईए जानते हैं इस लेख में की कैसे आप वह करोगे। इसके साथ ही अपने Signature को अपना लॉक बनाओगे।
मोबाइल में Signature Lock कैसे लगाएं? (स्टेप बाय स्टेप)
मोबाइल में सिग्नेचर लॉक लगाने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी। जिसका नाम Gesture Lock है। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर तो उपलब्ध है ही परंतु आप आर्टिकल के अंत में हमारे द्वारा दिए गए डाउनलोड लिंक से इसे डाउनलोड करें।
1. सबसे पहले जेस्चर लॉक एप्लीकेशन डाउनलोड करें। जैसे यह डाउनलोड हो जाए उसके बाद इस एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन कर लीजिए।
2. इसके बाद एप्लीकेशन जब ओपन हो जाएगी उसके बाद Add Gesture पर क्लिक करें।
3. अब यहां पर Create New Gesture का पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने Signature करने हैं। एक बार फिर से कन्फर्म करने के लिए वही साइन करें।
4. अब इसके बाद आपको यह ऐप PIN बनाने को बोलेगा। यहां पर आपको Add PIN पर क्लिक करना है। उसके बाद Create New PIN में अपना 4 अंकों का पिन बनाएं और फिर Re Enter करके उसे कन्फर्म करें।
5. ध्यान रखें की आपका PIN उस वक्त काम आयेगा अगर आप अपना सिग्नेचर भूल जाते हैं! या फिर उसे सही से एंटर नहीं करते हैं।
6. अब इसके बाद आपको एक Grant का बटन दिखाई देगा।आपको इस पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद जेंसचर लॉक को सभी एक्सेस और परमिशन दे दें।
7. फिर अंत में अब Get Started के बटन पर आपको क्लिको करना है।
8. अब इसके बाद आपके सामने राइट में एक लॉक बटन दिखाई देगा आप कुछ बटन पर क्लिक करना है और आपका फोन लॉक हो जाएगा।
अब फोन को अनलॉक करने के लिए अपने इस सिग्नेचर का इस्तेमाल करें। इस प्रकार आप आसानी से किसी भी एंड्रॉयड फोन में अपने सिग्नेचर को लोक के रूप में रख सकते हैं।
Gesture Lock ऐप क्या है?
एक एक ऐसी ऐप है जो कि आपके द्वारा बनाए गए जेस्चर को सेंस करके उसे लॉक में बदलने का कार्य करती है। अगर आसान शब्दों में कहूं तो यह एक जेस्चर लॉक एप्लीकेशन है जो कि आपके द्वारा बनाए गए जेस्चर लोक से ही खुलता है। यह एप्लीकेशन काफी बढ़िया है और यह एक ऑफिशल एप्लीकेशन है। अर्थात यह प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। आप इसका इस्तेमाल करके अपने फोन में किसी भी प्रकार के जेस्चर को लॉक के रूप में इस्तेमाल कर पाओगे।
Gensture Lock ऐप के कुछ स्पेशल फीचर
- यह जेस्चर के साथ-साथ नंबर तथा पिन इत्यादि लॉक को भी सपोर्ट करती है।
- इस ऐप में आप अपने हिसाब से कस्टमाइजेशन कर सकते हैं।
- ऐप आपको अलग-अलग थीम्स और वॉलपेपर भी प्रोवाइड करवाती है। हालांकि इसके लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता जरूर होगी।
- परंतु Gesture Lock का इस्तेमाल आप बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं।
- यह एप्लीकेशन काफी छोटी है अर्थात आपके फोन में यह ज्यादा रैम का इस्तेमाल नहीं करेगी।
- इसकी रेटिंग भी प्ले स्टोर पर काफी ज्यादा है। यह प्ले स्टोर पर काफी लोगों द्वारा डाउनलोड की जा चुकी है।
संबंधित प्रश्न
क्या हम अपने फोन में सिग्नेचर लॉक लगा सकते हैं?
जी हां, इसके लिए आप जेस्चर लोग एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं जो कि सिग्नेचर लोग को सपोर्ट करती है। इसमें आप जब भी कोई सिग्नेचर बनाओगे तो उसकी माध्यम से ही आप फोन अनलॉक कर पाओगे।
क्या जेस्चर लॉक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
जी हां, यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह एक ट्रस्टेड ऐप है जोकि Playstore पर उपलब्ध है। इसके साथ ही यह ऐप को आप हमारी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर पाओगे।
क्या Gesture Lock में Signtaure के अलावा किसी अन्य लॉक से फोन को अनलॉक कर सकते हैं?
अगर आप जेस्चर लॉक लगाकर भूल जाते हैं तो ऐसे में आपको PIN का इस्तेमाल करना पड़ेगा जोकि आपने Gesture लॉक बनाते वक्त इस्तेमाल किया था। दरअसल कई बार हम अपना सिग्नेचर भूल जाते हैं तो उसे स्थिति में इस ऐप में PIN का ऑप्शन भी दिया है।
Gesture Lock ऐप डाटा चुराती है?
जी नहीं, यह एप्लीकेशन पूर्ण रूप से ट्रस्टेड है। यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिसकी वजह से यह आपका डाटा नहीं चुराती है। इसके साथ ही इसे का इस्तेमाल आप आसानी से भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको बताया कि अपने फोन में सिग्नेचर लॉक कैसे लगाते हैं। अगर इसके बाद भी सिग्नेचर लॉक लगाने से संबंधित आपकी कोई समस्या रहती है तो कमेंट करके जरूर बताएं। इसके साथ ही ऐसी जानकारी के लाभ में फॉलो कर सकते हैं। आप हमें यूट्यूब के माध्यम से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। वहीं अगर आपको कोई लेख से संबंधित समस्या आए तो आप हमें कमेंट करके बताएं।