सलमान खान की जीवनी
अब्दुल राशिद सलीम जो सलमान खान के नाम से लोकप्रिय हैं, फिल्म उद्योग के प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक हैं। सल्लू और भाईजान के रूप में अपने प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय, वह न केवल एक अभिनेता है, बल्कि एक निर्माता, टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता और दर्शनशास्त्री भी हैं।
सलमान खान की शिक्षा
सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 में इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत में हुआ था, सलमान खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से प्राप्त की है, उनकी माध्यमिक स्कूली शिक्षा के लिए उनके पिता उन्हें सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल, बांद्रा, ले आए और जब वह बैचलर में थे तो उन्हें सेंट जेवियर कॉलेज में एडमिशन मिला लेकिन उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी और एक्टिंग के दुनिया में आ गए वह बचपन से खेल के प्रति भी काफी रुचि लेते थे और वह एक अच्छे स्विमर भी थे |
सलमान खान की निजी जिंदगी
सलमान के पिता सलीम खान एक प्रसिद्ध पटकथा लेखक हैं, जबकि उनकी सौतेली माँ हेलन एक प्रसिद्ध बॉलीवुड आइटम डांसर हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों में उनके साथ अभिनय किया है। उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान हैं जो अभिनेता और निर्देशक भी हैं। उनकी दो बहनें हैं अलवीरा और अर्पिता। उनके बहनोई अतुल अग्निहोत्री हैं जो बॉलीवुड अभिनेता भी हैं।
सलमान खान की फिल्मी कैरियर
सलमान खान की प्रेमिका
वे अब भी दोस्त हैं। उनके साथ फारिया आलम भी थीं जो पूर्व मॉडल और फुटबॉल एसोसिएशन सचिव थी और एक अभिनेत्री लूलिया वंतूर हैं।
- सलमान ख़ान की लम्बाई – 5 ‘8’
- सलमान खान का वजन (लगभग) 75 Kg
- आंखों का रंग भूरा
- बालों का रंग काला
सलमान खान को कोन सा अवार्ड मिला है ?
सलमान खान की कमाई कितनी है ?
सलमान खान की ज़िन्दगी में आये उतार चढ़ाव ?
वह अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं उनका सबसे पहला अफेयर सुजाता बिजलानी के साथ था 90 के दशक की बात है जब वह सुजाता बिजलानी के साथ प्रेम संबंध में थे जिसके बाद उनका नाम ऐश्वर्या राय के साथ भी जोड़ा गया था और इसमें विवेक ओबरॉय ने उनके ऊपर कई आरोप लगाए और कहा कि सलमान खान ने मुझे कॉल कर धमकी दी इसके बाद पूरा बॉलीवुड सकते में आ गया और सलमान खान को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा |
सलमान खान की गाड़ियां ?
सलमान खान के पास 5 से ज्यादा गाड़ियां हैं वह सभी लग्जरी और टॉप मॉडल्स हैं जिनमें प्रमुख गाड़ियां रेंज रोवर ऑडी मर्सिडीज एवं हायाबुसा आदि शामिल है |
सलमान खान की कितनी कंपनियां है ?
सलमान खान की कुल तीन कंपनियां है जिनमें दो प्रमुख है पहला उनका खुद का ब्रांड बिंग हुमन एवं सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस | बिंग ह्यूमन एक ऐसी कंपनी है जिसमें मेंस वियर एवं ई साइकिल बनाई जाती है इस कंपनी से जो भी सलमान खान को फायदा होता है उसका बड़ा हिस्सा उनकी चैरिटी को जाता है ये चैरिटी गरीब लाचार लोगों की मदद के लिए बनाई गई है |
सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस अब बॉलीवुड की बहुत बड़ी प्रोडक्शन हाउस में से एक हैं इस प्रोडक्शन हाउस ने बीते सालों में करीब 100 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं और दबंग 3 जैसी फिल्में बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में उनके इस प्रोडक्शन हाउस के अंदर ही बनी है सलमान खान का बिजनेस काफी बड़ा है |
सलमान खान की शादी कब होगी ?
यह एक ऐसा सवाल है जिस पर मीडिया हमेशा कवर करती रहती है और हम सभी फैंस के दिलों में यह सवाल आता रहता है कि कब सलमान खान शादी करेंगे यह सवाल पिछले 20 सालों से लोग उनसे पूछ रहे हैं सलमान खान की शादी कब होगी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन फैन उनसे यही उम्मीद करते हैं कि सलमान खान बहुत जल्द शादी कर ले |